इस कोरोना काल में एक तरफ जहाँ पुलिस के काम की लोग मिशाल देते थे. जैसे उन्होंने अपनी परवाह न किये बिना लोगों की मदद की थी | वही कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी है जिनकी हरकतों से पूरा पुलिस विभाग शर्मसार हो जाता है.ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सामने आया.जहाँ भटनी ठाणे के प्रभारी का अश्लील विडिओ वायरल हुआ |
22 जून को थानेदार ने की थी शर्मनाक हरकत
जानकारी के अनुसार 22 जून को जमीनी विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज कराने महिला और उसकी बेटी भटनी थाने में गयी थीं, जहां एसएचओ इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह प्रभारी के रूप में तैनात था. इस मामले में पीड़ित लड़की का आरोप है कि ”मैं जितनी बार एप्लिकेशन लेकर दरोगा जी के पास गई हूं मेरी फरियाद सुनने के बजाय थाना प्रभारी भीष्मपाल अपनी कुर्सी पर बैठकर मुझे देखकर अश्लील हरकत करता था।
Deoria: In a viral video, the then station officer (SO) of Bhatni Police Station, Bhishm Pal Singh was seen masturbating in front of a woman complainant at the Police Station. SP Deoria (in pic) says, “FIR has been registered against him & he is suspended. Action is being taken.” pic.twitter.com/XxwWqp44q6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2020
लड़की के पिता के अनुसार उसकी बेटी ने कई दिन तक उसकी इस गंदी हरकत को देखा और जब बर्दाश्त नहीं कर पाई तो उसने इस भीष्मपाल का वीडियो बना लिया। वीडियो को अपने परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाया।जिसके बाद पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो को फारवर्ड कर दिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव के खिलाफ धारा 111/2020, 354 (क)/509/166 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है |
एफआईआर दर्ज होते ही फरार
मिडिया रिपोर्ट के मुताबित लड़की की तहरीर पर मुकदमा कायम होने के बाद से ही इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.1 जुलाई को एसओजी टीम द्वारा हरैया जनपद बस्ती के पास से आरोपी भीष्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया.भीष्मपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लेते हुए आरोपी दरोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त भी कर दिया है|
लेकिन ये एक बड़ा सवाल है के जब महिला के साथ या किसी के भी साथ किसी भी तरह की हिंसा होती है तो पुलिस के पास जाते है लेकिन पुलिस कुछ इस तरह की हिंसा करे तो लोग शिकायत लेकर कहाँ जाय. तभी तो जितनी महिला हिंसा होती है उसका मात्र 10 प्रतिशत ही केस रजिस्टर हो पाता है.क्योकि जब रक्षक ही भक्षक बन जाय तो लोग फ़रियाद लेकर कहाँ जाय?