खबर लहरिया Blog अग्निपथ विवाद : देश में भारत बंद से कई ट्रेनें हुई रद्द, इंटरनेट सेवाएं भी बंद

अग्निपथ विवाद : देश में भारत बंद से कई ट्रेनें हुई रद्द, इंटरनेट सेवाएं भी बंद

अग्निपथ योजना को लेकर आज भारत बंद की घोषणा की गयी है जिसकी वजह से कई ट्रेनों को न चलाने का निर्णय लिया गया है।

साभार – जीन्यूज

अग्निपथ योजना के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए आज यानी 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया गया है। बिहार में आज रेलवे ने करीब 350 ट्रेनें नहीं चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं आज भी बंद रहेगी। भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

ये भी देखें – ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में युवकों ने रोडवेज बसों में की तोड़फोड़

क्या है अग्निपथ योजना

14 जून, 2022 को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लागू करने के लिए ऐलान किया था, जिसके तहत भारत के युवा सिर्फ 4 साल के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे। इस योजना के तहत 23 से 25 साल के युवा भाग लेंगे। इसे ‘टूर ऑफ़ ड्यूटी’ भी कहा जा रहा है। वहीं जो युवा सेना में भर्ती होंगे उन्हें ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जायेगा।

योजना के खिलाफ युवाओं ने जताई नाराज़गी

अग्निपथ योजना लागू होते ही बवाल का कारण बन गई। बिहार, पंजाब, और हरियाणा में इसे लेकर भारी प्रदर्शन हो रहे हैं। युवा सड़क पर आ गए हैं। जगह-जगह दंगे हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें जलाई जा रही है। हर जगह आक्रोश का माहौल हो रखा है।

यूपी, बिहार और पंजाब में काफी ट्रेनें जलाई गयी है जिससे काफ़ी नुकसान हुआ है। बिहार के मुंगेर, जहानाबाद, छपरा और तमाम जिलों में प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बुलंदशहर और बरेली में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसके अलावा, राजस्थान और हरियाणा के भी प्रतियोगी छात्र सड़कों पर उतर आए हैं।

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग

साभार – इंडया टीवी हिंदी

अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों की मांगे बहुत साफ़ हैं। उनका कहना है कि इस योजना को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। लंबे समय से सेनाओं में भर्ती न होने की वजह से परेशान छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती की रैलियां आयोजित कराई जाएं और परीक्षाएं शुरू हों। इसके अलावा, पुरानी रुकी हुई भर्तियों को भी जल्द से जल्द क्लियर करने की मांग की जा रही है।

प्रदर्शन में उपस्थित एक छात्र ने कहा कि सेनाओं में भर्ती होने के लिए वही प्रक्रिया अपनाई जाए जो पहले अपनाई जाती थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘टूर ऑफ ड्यूटी जैसी योजनाओं को वापस लेना ही होगा, वरना चार साल तक कोई भी सेना की नौकरी करने नहीं जाएगा।’

कांग्रेस भी युवाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल

कांग्रेस ने 19 जून को युवाओं के समर्थन में जंतर-मंतर में ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के काफी बड़े नेता शामिल हुए थे। उनका कहना था कि पार्टी ने सत्याग्रह करने का निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि अग्निपथ योजना ने देश के युवाओं को सड़कों पर उतार दिया है। पार्टी ने कहा कि उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी इन युवाओं के साथ खड़ी हो।

आज पंजाब में हाई अलर्ट की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार के कार्यालयों, सेना भर्ती केंद्रों, सैन्य प्रतिष्ठानों, भाजपा और हिंदू नेताओं के कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां की निगरानी सोशल मिडिया के ज़रिये होगी। बता दें, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भी भीषण सड़क जाम हो रखा हैं।

वाराणसी के बस स्टैंड पर बसों का परिचालन बंद

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने आज भारत बंद का ऐलान किया है, इसका असर वाराणसी के बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है। यहां पर परिचालन होने वाली सभी बसें बंद कर दी गई हैं। यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। दूर-दूर से आए यात्री अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें रोडवेज बस स्टैंड की ही शरण लेनी पड़ रहीं हैं। हाल ही में अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते वाराणसी में प्रदर्शनकारियों ने भारी मात्रा में बसें जलाई थी, जिसके चलते वहां आज अलर्ट ज़ारी कर दिया है और पुलिस तैनात कर दी गई हैं।

181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

भारत बंद के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं आंशिक रूप से 04 मेल एक्सप्रेस और छह यात्री ट्रेनें रद्द की गईं हैं। भारत बंद की वजह से कुल प्रभावित ट्रेनों की संख्या 539 हो गई है।

प्रदर्शन के चलते भारत बंद का ऐलान तो किया गया है, अब देखना यह है कि इससे सरकार पर क्या असर पड़ेगा। क्या वह इस योजना को आने वाले समय में रद्द करेगी या इसमें युवाओं द्वारा जो मांग रखी गई हैं  उसमें कोई बदलाव लाया जाएगा।

इस खबर को आमरा आमिर द्वारा लिखा गया है। 

ये भी देखें – अग्निपथ योजना : ‘अग्निपथ, मिथक बनाम तथ्य’ की सरकार ने की शुरुआत, छात्र कर रहें विरोध में प्रदर्शन

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke