स्थानीय लोगों को कहना है कि नदियामा गांव के कब्रिस्तान में पिछले पांच साल से इस तरह की घटना हो रही है। अधिकतर इसी महीने यानी जनवरी में शव खुदे हुए मिलते हैं और सिर गायब रहते हैं।
बिहार के भागलपुर में कब्र से शवों के सिर गायब हो गए। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। यह घटना कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर की बताई जा रही है। यह घटना तब सामने आई जब इस मामले की शिकायत बदरुजमा ने बुधवार 22 जनवरी को सन्हौला थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईर दर्ज की। मामले में कब्रिस्तान और गांव की सुरक्षा बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत द्वारा दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जनवरी में ही शवों की होती है चोरी
भागलपूर में इस तरह की घटना लोगों में दहशत फैला रही है। स्थानीय लोगों को कहना है कि नदियामा गांव के कब्रिस्तान में पिछले पांच साल से इस तरह की घटना हो रही है। अधिकतर इसी महीने यानी जनवरी में शव खुदे हुए मिलते हैं और सिर गायब रहते हैं। गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि उसने लगभग 6 महीने पहले अपनी नानी के शव को दफनाया था लेकिन अब शव का सिर काटकर लेकर कोई चला गया।
जानकारी के अनुसार ये काम तस्करों द्वारा किया जा रहा है जिसका फिलहाल कोई पता नहीं।
स्थानीय व्यक्ति ने शव का सिर कटा मिलने पर की शिकायत
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बदरुजमा ने सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार इस घटना के बारे में बताया कि उनकी मां बीबी नूरजबीं खातून की कब्र खुदी हुई मिली। शव का सर काटकर अलग किया हुआ था और सिर गायब मिला। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की जानकरी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है और केस दर्ज कर लिया गया है।
शव के नाम जिनके सिर गायब
मोहित मड़ड
बदरुजमा की मां बीबी नूरजबीं खातून
बीबी अकीमा मुख्तार की सास
आशिक अली की पत्नी
मो. अली की पत्नी
इस मामले में जिनके शव के सिर गायब हुए उनमें अधिकांश महिलाएं है। ये सभी सकरामा गांव के ही रहने वाले थे।
इस तरह के मामलों के पीछे आखिर किसका हाथ हो सकता है? सम्भावना जताई जा रही है कि इसके पीछे तस्करों का हाथ हो सकता है। ऐसे मामले सामने आने पर समय पर शिकायत क्यों नहीं दर्ज की जाती और छानबीन क्यों नहीं की जाती। ये घटना पुलिस प्रशासन की लापरवाही को भी दिखाती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’