भदोही जिला के ब्लॉक अभोली, गाँव भिखमापुर में लगभग 5 सालों से बिजली नहीं आई है। गाँव में लगभग 500 लोगों की आबादी है। उनका कहना है कि यहाँ पर विभाग द्वारा हर घरों में मीटर लगवाया गया लेकिन बिजली का कोई नामो निशान नहीं है। ऊपर से बिल पता नहीं किस बात का उठता है। उन्होंने बताया कि पिछले ही महीने इस गाँव में बिजली विभाग द्वारा सर्वे करवाया गया था। उसके बाद लोगों के घरों में 5000 से लेकर 10,000 हज़ार का बिल भेजा गया। सर्वे की डिटेल्स ऑनलाइन भी उपलब्ध होती है लेकिन वहां पर भी यहाँ के लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा।
ये भी देखें – छतरपुर : 5G टॉवर लगने से हो रहा कैंसर, लोगों ने लगाया आरोप
लोगों के मुताबिक, यहाँ पर पिछले महीने एक ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे देखने के लिए भी बिजली विभाग से कोई कर्मचारी नहीं आया। यह ग़रीब लोग हैं , कहाँ तक अपने हक़ की लड़ाई लड़ने जाएंगे। इन्होने बिजली विभाग में इसकी शिकायत भी की लेकिन वहां से कोई कार्यवाही के लिए नहीं आता।
जब हमने इस मामले को लेकर बिजली विभग के जे.ई विजय शंकर यादव से फ़ोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जब गाँव से कोई एप्लीकेशन भेजेगा उसके बाद ही कोई कार्यवाही होगी।
ये भी देखें –
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’