भदोही जिले के नगर पंचायत गोपीगंज में लगभग 20 सालों से अंजही मोहल्ला में बिजली का तार जर्जर हालत में हैं। इस क्षेत्र में बिजली के खंभे की हालत इतनी खराब है कि वहां पर गलियों में तार काफी नीचे तक लटके हुए हैं जिसकी वजह से लोगों को हर वक्त जान का खतरा बना रहता है।
ये भी देखें – वाराणसी : बिजली का तार टूटने से लोगों को रही है काफी परेशानी
वह गली काफी वयस्त रहती है क्योंकि वहीं पर बाजार है और लोगों के आने-जाने का केवल वह एक ही रास्ता है। इससे वहां के लोग काफी परेशान हैं। उनकी मांग है कि इस क्षेत्र के खंभो पर मोटे बिजली के तार लगाये जाये जिससे वह उलझे नहीं।
जब हमने इस बारे में वहां के विद्युत वितरण उपखण्ड के अधिकारी ईश्वर चरण सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में ये बात कुछ दिन पहले ही आयी है और उन्होंने कहा है कि 15 दिनों के अंदर ही वहां के सारे खंभे बदल दिए जायेंगे।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : 8 दिन के अंदर आ गई गाँव में बिजली, खबर का असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’