खबर लहरिया Blog सावधान: कही आप भी कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं?

सावधान: कही आप भी कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं?

क्या है कोरोना वायरस?

इस समय चीन में कोरोना वायरस के शिकार लगभग 80 लोगों की मौत की खबर रही है जिससे कई देशों में दहशत का माहौल है. अब जब बात हमरेष की करें तो यहाँ भी कई शहर में इसने दस्तख दे दी है. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद के बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस के संदिग्ध ( जिन्हे ये बिमारी होने की आशंका है ) मिले हैं. जानकारी के अनुसार तीन मरीज़ दिल्ली के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा है और उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 976 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और 27 जनवरी तक कुल 6,973 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. ठीक होने के बाद कुल 60 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई.

कोरोना वायरस एक तरह का संक्रमित होने वाला( एक से दूसरे तक फैलने वालावायरस है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू एच ) ने इस वायरस को लेकर लोगों को चेतावनी दे चुका है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। जानकारों के अनुसार यह वायरस समुद्री जीवजंतुओं के जरिए  चीन के लोगों में फैला। तो कुछ के अनुसार  कोरोना वायरस सांप और चमगादड़ के सूप से फैला है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं है, ऐसे में किसी व्यक्ति के इसकी चपेट में आने पर उसे बचाने के लिए डाक्टर कुछ ज्यादा नहीं कर सकते। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अगर कोरोना वायरस भारत में अपना असर दिखाता है तो क्या हमारे पास ऐसी व्यवस्था है कि इस स्थिति से निबट लेंगे।जानिए क्या है करॉन वायरस? जो दुनिया भर में मचा रहा खलबली

कोरोना वायरस के लक्षण

  • बुखार
  • सांस लेने में दिक्कत
  • सर्दीजुकाम
  • खांसी
  • नाक का लगातार बहना
  • सिर में दर्द
  • ऑर्गन फेल्योर (अंगों का काम करना बंद )

बचने के लिए क्या कर सकते हैं?

अब तक इस वायरस के इलाज का कोई उपाय नहीं मिला है तो जरुरी है की सावधानी बरते। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रभावित इलाके के लोगों को पहले ही उपाय बताया है  ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके. इन उपायों में हाथ साफ़ रखना, मास्क पहनना और खानपान की सलाह शामिल है.

 

इससे पहले भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया है

वैसे आपको बता दूँ कि  ये कोई पहला वायरस नहीं है जिसने लोगों में खौफ पैदा किया हो. आपको याद होगा  चीन में 1996 में पहली बार बर्ड फ्लू फैला था जिसमें 450 लोगों की मौत हुई थी। फिर 2002 से 2003 के बीच चीन में सार्स नाम के वायरस ने अपना कहर बरपाया था जिससे चीन सहित अन्य देशों में 8 हजार से ज्यादा लोग पीड़ित हुए थे और 774 लोगों की मौत हुई थी.

2009 में आया स्वाईन फ्लू ,2012 में  मर्स वायरस का प्रकोप फैला तो वहीं 2014 से 2016 के बीच इबोला वायरस फैला। जिससे अकेले पश्चिम अफ्रीका में 11 हजार लोगों की मौत हुई थी।