कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक फ़ेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की ज़बरदस्त हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इस इस मामले में आरोपी 110 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 अगस्त की रात पुलाकेशी नगर में भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तोड़ फोड़ की। यह घटना विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे द्वारा फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट के कारण हुआ, हलाकि इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है । सबसे पहले तो केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के सामने एक हज़ार से ज्यादा की संख्या में मुसलमान इकट्ठा हो गए और कॉंग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन की गिरफ्तारी की माँग करने लगे। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी शुरू कर दी। हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिस को इसे काबू करने के लिए फ़ायरिंग करने पर मजबूर होना पड़ा।हिंसा के बाद, बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है, जबकि केजी हल्ली पुलिस थानों की सीमाओं में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस झड़प में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं।
Karnataka: Violence broke out in Bengaluru last night over an alleged inciting social media post. 2 died, 110 arrested, around 60 Police personnel injured. As per Bengaluru Police Commissioner, accused Naveen arrested “for sharing derogatory post”. Latest visuals from DJ Halli. pic.twitter.com/LKM8m0JuYx
— ANI (@ANI) August 12, 2020
पुलिस कमिश्ननर कमल पंत ने एक ट्वीट में लिखा कि कि डीजे हल्ली में हुई घटना में आरोपी नवीन के साथ ही 110 लोगों को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने को कहा है। उन्होंने बताया कि भीड़ ने हिंसा में 25 गाड़ियों को आग लगा दी, वहीं पुलिस स्टेशन में रखी 200 बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया। हमले में थाना भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
With regard to incidents in DJ Halli, accused Naveen arrested for posting derogatory posts.. also total 110 accused arrested for arson, stone pelting and assault on police. APPEAL TO ALL TO COOPERATE WITH POLICE TO MAINTAIN PEACE.
— Kamal Pant, IPS (@CPBlr) August 11, 2020
विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने लोगों से संयम बरतने की अपील
इस हिंसा के बाद विधायक मूर्ति ने एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से संयम बरतने की अपील की। विधायक ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की ग़लतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं। हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे। हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
Violence broke out in Pulakeshinagar after an angry mob, disturbed over over a derogatory post uploaded on social media by a relative of MLA Akhanda Srinivasa Murthy on Tuesday night, went on a rampage.https://t.co/wbfTkyXL1n
— Bangalore Mirror (@BangaloreMirror) August 11, 2020
आपको बता दें कि बेंगलुरू हिंसा में जांच शुरू हो चुकी है। वहीं सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा निवेदन है कि वो संपत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए दंगाइयों की संपत्ति को वैसे ही जब्त करें जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश में किया था।
I request Sri @BSYBJP to confiscate and attach properties of the rioters and compensate losses to public property in same way as Sri @myogiadityanath govt did in UP.
Bengaluru is known for its peace and harmonious society.
We must protect this strength of our city at all costs pic.twitter.com/KCeS7QGCce
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 12, 2020
तेजस्वी के ही तरह कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने भी कहा, ”दंगे सुनियोजित थे. संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. 300 से अधिक गाड़ियाँ जला दी गई. हमारे पास कुछ संदिग्ध हैं, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है. हम यूपी की तरह दंगा करने वालों से नुकसान की वसूली करेंगे।”
Riot was planned. Petrol bombs & stones were used in destruction of property. Over 300 vehicles were burnt. We have suspects but can only confirm after investigation. We will do asset recovery from rioters like in Uttar Pradesh: CT Ravi, Karnataka Minister on Bengaluru violence pic.twitter.com/D3xe9OTYZF
— ANI (@ANI) August 12, 2020
तो वहीँ मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने दंगे की निंदा की और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए हर संभव कार्रवाई की है। सरकार ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं करेगी ।