बांदा: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांदा आगमन से पहले ही 8 मार्च से कमासिन ब्लाक परिसर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को 9 मार्च को बबेरू एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर कार्यवाही की जाएगी। आंदोलन कारियों की मानी जाए तो उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो वह लखनऊ की तरफ कूच करेंगे। आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोगों ने अधूरे पड़े संपर्क मार्ग, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसे मुद्दों की पन्द्रह सूत्रीय मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को चेताया।
बुंदेलखंड आज़ाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद आज़ाद कहते हैं कि यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा है। ब्रिटिश सरकार के समय कमासिन कस्बा तहसील हुआ करता था। आज तक यहां का विकास नहीं हुआ। ब्लाक की डयोढ़ी में बैठे हैं। लेकिन बीडीओ धरना स्थल तक आने की जिम्मेदारी नहीं समझी। सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा पात्र होने के बाद भी। जैसे कि बहुत से पात्र लोगों को वृद्धा और विकलांग पेंशन नहीं मिलती है। यही नहीं महिलाओं को विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत है।
पन्द्रह सूत्रीय मांगे
1- कमासिन कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाया जाए
2- ग्राम पंचायत कमासिन को नगर पालिका का दर्जा दिया जाए
3- कठार पम्प कैनाल की पुनर्स्थापना की जाए
4- नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराते हुए वहां तक संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाय
5- बबेरू-कमासिन सी सी मार्ग की टीएसी जांच कराई जाए
6- बबेरू ओरन तिराहा से बद्री प्रसाद का डेरा तक अधूरे पड़े पक्के मार्ग को पूरा कराया जाए
7- क्षेत्र की समस्त गौशालाओं में चारा-भूषा की अविलम्ब व्यवस्था की जाए
8- कमासिन कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक शाखा की स्थापना की जाए
9- कमासिन कस्बे के अंदर विनोवा नगर से हरिजन कुरिया तक पक्के संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाए
10- दादों कमासिन मार्ग से चंद्रकांत यादव के डेरा तक अधूरे पड़े संपर्क मार्ग को पूरा कराया जाए
11- बन्थरी माइनर बड़ा नहर से जमरेही बाबा तक पक्की सड़क बनवाई जाए
12- कमासिन ग्राम पंचायत में पानी की आपूर्ति रोस्टर के हिसाब से सप्लाई कराया जाए
13- वृद्धा, बेवा और विकलांग पेंशन दी जाएं
14- मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान अविलंब किया जाए
15- राजकीय इंटर कॉलेज बीरा को तत्काल संचालित किया जाए।
खबर लहरिया में इन मांगों में से कई मुद्दों का हो चुका है कवरेज
कठार पंम्प कैनाल और नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल तक जाने का संपर्क मार्ग की कवरेज दो तीन साल पहले की गई थी। तब से अब तक ये समस्याएं जस का तस बनी हुई हैं। यह मुद्दे बहुत पहले से चल रहे हैं लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई। अगर कठार पम्प कैनाल की बात की जाए तो अगर इस परियोजना का पुनर्निर्माण हो तो इससे बहुत बड़े एरिया के खेतों की सिंचाई हो सकती है जिससे किसानों की उपज बढ़ जाएगी और किसान खुशहाल होगा।
इसीतरह से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की करोड़ों की इमारत खड़ी कर दी गई लेकिन वह बीरान पड़ी है। जब हमने कवरेज किया तब पता चला था कि इस इमारत को हैंडओवर नहीं किया गया। न ही अस्पताल से संबंधित संसाधन हैं और न ही स्टाफ।
आंदोलन में शामिल और कई लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह बांदा और लखनऊ तक जाएंगे और मांग पूरी होने तक आंदोलन करेंगे। 10 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं उन तक इसलिए आश्वासन देकर उनको धरनास्थल से हटा दिया।
इस खबर को खबर लहरिया के लिए मीरा देवी द्वारा लिखा गया है।