बांग्लादेश ने भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने का फैसला कल गुरुवार 22 जनवरी 2026 को किया। इससे पहले बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अनुरोध किया था कि उसके विश्व कप मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाए लेकिन आईसीसी ने इस मांग को बुधवार 21 जनवरी 2026 को खारिज कर दिया था। बांगलदेश के बहिष्कार का समर्थन पाकिस्तान ने भी किया और आईसीसी के फैसले की आलोचना भी की।
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2026) अगले महीने 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस बार श्रीलंका और भारत मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन बांगलदेश भारत में होने वाले मैच को लेकर चिंता में रहा। अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बांग्लादेश बोर्ड ने भारत में होने वाले मैच की जगह बदलने को कहा था। नीचे दिए आर्टिकल में बांग्लादेश के इस फैसले की पूरी जानकारी और खबर देख सकते हैं।
आईसीसी ने बांगलदेश के प्रस्ताव को किया ख़ारिज
आईसीसी ने बुधवार 21 जनवरी 2026 को बंगलदेश के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया और एक दिन का समय दिया था। आईसीसी ने कहा कि वर्ल्ड कप के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी मैच पहले के अनुसार ही होंगे। यदि बांगलदेश वर्ल्ड कप में नहीं खेलता है तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में रखा जायेगा।
बांग्लदेश ने किया टी20 विश्व कप का बहिष्कार
बांगलदेश ने आईसीसी के इस फैसले को स्वीकार नहीं किया और वर्ल्ड कप न खेलने का फैसला किया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह निर्णय गुरुवार 22 जनवरी को बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल, टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। बांगलदेश सरकार ने भी इस फैसले का समर्थन किया।
Bangladesh decides to boycott T20 cricket World Cup in India – Says India is not safe for Bangladeshi cricket players! pic.twitter.com/VGeBiMWuCf
— Ĕņģŋ. Xųľfį ÞŢĪ 🇵🇰 🏏 (@EngnXulfiPTI) January 23, 2026
वर्ल्ड कप न खेलने से बांगलदेश को नुकसान
PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने की वजह से बांग्लादेश को 27 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 240 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाला है। यह वह पैसा है जो अगर वे इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेते तो ICC रेवेन्यू से मिलता। इसके अलावा, बांग्लादेश को अपने ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू और स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में भी भारी नुकसान होगा। इसका मतलब है कि एक बड़े फैसले की वजह से BCB को अपनी सालाना इनकम का लगभग 60% नुकसान होने वाला है।
आप T20 World Cup 2026 मैच कब और कहाँ होंगे इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
T20 World Cup 2026 tickets : आईसीसी टी20 विश्व कप मैचों की टिकट ऑनलाइन कहां से खरीदें? जानें
पाकिस्तान ने बांगलदेश के फैसले का किया समर्थन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप का बहिष्कार करने और कड़ा रुख अपनाने की अपील की। साथ ही उनसे मौजूदा कार्यक्रम निर्धारण और सुरक्षा विवाद के बीच बांग्लादेश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का आग्रह किया है।
उन्होंने आईसीसी के इस फैसले को सही नहीं बताया और इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘यह अच्छा निर्णय नहीं है’ मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाने चाहिए थे, क्योंकि इसका एक उदाहरण पहले भी देखा गया है। भारत और पाकिस्तान ने वैश्विक आयोजनों के लिए एक-दूसरे के देशों का दौरा करने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि “आज आईसीसी का कहना है कि भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं है। दुनिया की कोई भी एजेंसी यह नहीं कह सकती कि कोई खतरा नहीं है – तो आईसीसी यह कैसे कह सकती है? यहां तक कि सबसे सुरक्षित जगहों पर भी कोई ऐसी गारंटी नहीं दे सकता। उम्मीद है कि किसी भी टीम को कोई नुकसान न हो,”
“पाकिस्तान को यह कहना चाहिए कि वह बांग्लादेश के साथ खड़ा है और टी20 विश्व कप खेलने से इनकार कर देना चाहिए। यही सही समय है कि हम अपना रुख स्पष्ट करें। इसके लिए दृढ़ निश्चय की जरूरत है।”
आगे वह कहते हैं कि “अगर पाकिस्तान और भारत के साथ मैच नहीं होता है, तो आपका 50 प्रतिशत विश्व कप बेकार हो जाएगा। यह मौजूदा क्रिकेट व्यवस्था को चुनौती देने का एक शानदार अवसर है,”
यह सब पूर्व कप्तान लतीफ ने यूट्यूब चैनल ‘कॉचबिहाइंडशो’ पर कहा।
टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में दर्शक बड़े और रोमांचक मुकाबलों का इंतज़ार करते हैं। बांग्लादेश के बाद अगर पाकिस्तान भी खेलने नहीं आता है, तो इससे टूर्नामेंट का मज़ा कम हो जाएगा। खिलाड़ी भी ऐसे माहौल में दबाव महसूस करते हैं और बार-बार उठ रहे विवाद खेल पर असर डालते हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
