जिला बांदा, ब्लॉक नरैनी, ग्राम पंचायत तेरा बा। यहां के लोगों का आरोप है कि उन्होंने फरवरी 2022 और पिछले साल मई जून के महीने में मनरेगा के तहत खंती खोदने का काम और रोड में सीसी पड़ने पर काम किया था लगभग 10 से 15 15 दिन लगभग 40 लोगों ने काम किया था लेकिन मजदूरी आज तक नहीं मिली। वह कई बार प्रधान के चक्कर काट चुके लेकिन उन्हें वहां से यह कह दिया जाता है कि अभी पैसा नहीं आया इसलिए वह काफी परेशान है।
ये भी देखें – चित्रकूट : दुवारी गांव के मजदूरों को बंधक बनाकर कराई जा रही मजदूरी
मजदूरों का कहना है कि जब वह पूरे दिन मजदूरी करते हैं तब जाकर उनके खाने के लिए होता है। एक एक परिवार में चार चार छह-छह लोग हैं इस तरह की महंगाई में खर्च पूरा नहीं होता। सरकारी नियम है कि साल में 100 दिन का मिलना चाहिए लेकिन जो थोड़ा बहुत मिलती है वह भी पैसा नहीं मिलता समय से इस समय तो चैत की कटाई का काम चल रहा है इसलिए कटाई भी नहीं और महुआ बीने में लगे हुए हैं जिससे उनके खाने पीने के लिए गला हो जाए लेकिन बाकी खर्चों के लिए पैसे की जरूरत होती है पैसा ना मिलने से वह काफी परेशान है। कई-कई दिन तो उनको सब्जी देखने को नहीं मिलती नमक रोटी से ही काम चलाना पड़ता है वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके मजदूरी का पैसा मिल जाए ताकि उनके कुछ खर्चों के लिए हो जाए।
ये भी देखें – चित्रकूट : ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त हुए 14 मज़दूर
एक महिला ने बताया कि पैसा ना होने के कारण उसके बच्चे ने पढ़ाई छोड़ दी है क्योंकि भरण-पोषण का तो किसी तरह कर्ज लेकर के कटाई बिनाई करके थोड़ा बहुत मजदूरी करके गुजारा कर लेते हैं लेकिन इसके अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है ना ही एक बिस्वा जमीन है।
प्रधान सुधा ने बताया कि उन्होंने पैसे की डिमांड लगा दी है पिछला पैसा उनके हिसाब से किसी का बाकी नहीं है फरवरी का पैसा बाकी है जैसे ही पैसा ऊपर से आएगा उनके खातों में आ जाएगा क्योंकि मजदूरी का पैसा सीधे ही मजदूरों के खाते में आता है लेकिन ऊपर से ही इस समय लेट चल रहा है उसने अपनी तरफ से पूरा काम करवा दिया है जो लोग पिछले पैसे की बात कर रहे हैं वह झूठ बोल रहे हैं।
वही नरैनी वीडियो का चार्ज लिए एडीओ पंचायत एबीसी कहते हैं कि अगर लोगों की मजदूरी पड़ी हुई है तो लोग लिखित शिकायत पत्र दे जांच कराई जाएगी पैसा जल्द ही लोगों के खातों में आएगा।
ये भी देखें – बिना मजदूरी के चल रहा मनरेगा का काम, मास्क और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें