खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा-फिर से चूल्हा फूंक रही महिलाएं नहीं आया उज्जवला गैस का पैसा

बाँदा-फिर से चूल्हा फूंक रही महिलाएं नहीं आया उज्जवला गैस का पैसा

बाँदा-फिर से चूल्हा फूंक रही महिलाएं नहीं आया उज्जवला गैस का पैसा :जिला बांदा| कोरोना वायरस से देश में आए संकट से बचने के लिए लगाए गए लॉक डाउन को देखते हुए सरकार ने गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने तक मुक्त में सिलेंडर भरवाने का ऐलान किया और उनके खातों में पैसे भेजे ताकि लोग आसानी से अपना उज्जवला योजना के तहत मिला रसोई गैस भरवा सके लेकिन अभी भी बहुत से लोग इसका लाभ पाने से वंचित है|

महुआ ब्लाक के बरुआ स्योढा़ गांव के लोगों का आरोप है कि सरकार ने जो उजला योजना के तहत पैसे भेजे हैं वह उनके खातों में नहीं आए जिसके कारण कई लोग अपने गैस नहीं भरवा पा रहे हैं कई लोगों का कहना है कि उनको मजबूरी में किसी तरह अपने पैसे से भी भरवाना पड़ा है क्योंकि अगर वह खाना बनाना चाहेंगे तो भरवाना ही पड़ेगा| लेकिन अगर सरकार इस संकट की स्थिति में पैसे दे रही है और उनके खाते में भी आ जाते तो उनको काफी राहत मिलती पर ऐसा नहीं हुआ उन्होंने कई बार बैंकों में और गैस एजेंसी में पता किया लेकिन वहां से निराशा ही मिली है|

गैस एजेंसी मैनेजर रंजीत यादव का कहना है की बहुत सारे लोगों के खातों में पैसे आ चुके हैं और उन्होंने कैश भी भरवाए हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जिनके खातों में पैसे आ गए हैं पर उन्होंने गैस भरवाई भी नहीं है जबकि वह गांव-गांव तक गाड़ी भिजवाए हैं गैस लेकर के उन्होंने बताया कि जिन के खातों में पैसे नहीं आए उनके या तो खाते गलत हैं या फिर जीरो बैलेंस का खाता होने के कारण बंद हो गया है या आधार कार्ड फीड नहीं है तो यह सारी प्रक्रिया करने के लिए उनको बताया जा रहा है और इसका सुधार जारी है|