बांदा के बिसण्डा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में 24 फरवरी को खेत में एक महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने ज़ोरों से छानबीन शुरू की लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि महिला की मौत कैसे हुई है।
बांदा जिले के बड़ा गांव निवासी रामा पटेल ने बताया कि उसकी पत्नी उस दिन जानवरों का चारा लेने खेत गई थी लेकिन जब उसे आने में देर हुई तो उसका पति गाँव के ही कुछ लोगों के साथ उसको ढूंढने निकले, जहाँ खेतों में लोगों ने महिला को मृत अवस्था में पाया। महिला के पति की मानें तो महिला के कपड़े पूरी तरह फटे हुए थे और उसके गुप्त अंग खुले हुए थे। घटना की सूचना तुरंत बिसण्डा थाने में दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँच कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू करी।
ये भी देखें – चित्रकूट: महिलाएं कब तक होती रहेंगी तेज़ाब जैसी दर्दनाक हिंसाओं की शिकार?
मृतक महिला के चचेरे भाई पीसी पटेल बताते हैं कि उन्होंने थाना से लेकर एसपी तक शिकायत की है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला। उस समय जब घटना हुई थी तो चुनावी माहौल था अधिकारियों ने सतर्कता दिखाई थी और खुलासा करने का वादा भी किया था, लेकिन अब कुछ पता नहीं चल रहा है इसलिए वह डीआईजी के पास जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह डटे रहेंगे।
ये भी देखें – बांदा: गोली लगने से हुई मौत, महीनों से इंसाफ मांग रहा परिवार। जासूस या जर्नलिस्ट
बिसण्डा थाना ए सो के अनुसार जब घटना हुई थी उस समय चुनावी माहौल था इसके बाद वह छुट्टी में चले गए थे अब जल्द ही वह इस मामले की जांच करेंगे।
अब सवाल यह उठता है कि पुलिस चुनावी माहौल के चलते जांच और कार्यवाही न होने की बात कहकर अपना पल्ला क्यों झाड़ रही है। चुनावी माहौल खत्म हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं तो फिर अभी तक इसका खुलासा क्यों नहीं हुआ? क्या सच में जो पीड़ित परिवार लेन-देन की बात कर रहा है कहीं ऐसा तो नहीं कि इसी के चलते खुलासा ना हो पाया हो क्या पुलिस इस मामले के तह तक पहुंचेगी इसका खुलासा कर पाएगी या नहीं यह भी एक बड़ा सवाल है।