खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: 35 साल से गाँव में बनी पानी की टंकी, फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिला पानी

बाँदा: 35 साल से गाँव में बनी पानी की टंकी, फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिला पानी

बांदा जिला बड़ोखर खुर्द के बेलबई गांव में 35साल से पानी की टंकी शो पीस के लिए बन कर रह गई।

लोगों का कहना है कि पानी की टंकी बने हुए 35 साल से ऊपर हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनके घरों में ना ही कभी कनेक्शन हुआ है ना ही पानी का सप्लाई हुआ है। कितनी सरकारें आईऔर गई हैं पर उनकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं है ।लोग आज भी दूर से सर पर रख कर पानी लाते हैं। उन्हें बड़ी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है बड़ी ही दिक्कत होती है जब कभी उनके घर में शादी फंक्शन कुछ होता है तो वह लोग खुद के पैसों से एक टैंक मंगवाते हैं जिससे कि उस शादी में पानी के लिए कोई दिक्कत ना हो घर बनवाने में और शौचालय बनवाने में घर के कामों में जो भी पानी की जरूरत होती है तो गांव बाहर जाकर नल से पानी ढोना पड़ता है। यह भी कहना है की सरकार की किसी भी योजना का हम गांव के लोगो को लाभ क्यों नहीं मिलता है।

ये भी देखें – नहरों में पानी नहीं, लेट हो रही फसल की बुवाई

प्रधान सपना यादव बताती है कि अभी-अभी वह प्रधान बनी हैं पिछली सरकार की तरह वह उनके साथ ऐसा नहीं करेंगी जैसे ही बजट पास होगा वैसे ही वह पानी की समस्या को दूर कर देंगी।

जल निगम सहायक मनोज कुमार जी से बात हुई उन्होंने कहा की पानी की टंकी कि योजना बहुत पुरानी हो चुकी है। 30 साल की होती थी अब 35 साल हो चुके हैं और अब नई योजना आई है। जिसका नाम है नल जल योजना उसके लिए प्लांट बन रहा है 6 महीने बाद बेलबई गांव में पानी आ जाएगा फिर घर-घर वह खुद कनेक्शन देंगे जिसके लिए उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

ये भी देखें – LIVE टीकमगढ़: एक कुएं से पूरा गांव भर रहा पानी

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)