बांदा: लॉकडाउन में पानी की पाइपलाइन टूटी, पानी को तरस रहे लोग :उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत पदारथपुर में पाइप लाइन टूटी है यह पाइप लाइन टूटने के कारण गांव में सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है इस समय गर्मी का समय चल रहा है लोग परेशान होते हैं एक तरफ तो यह बीमारी के महामारी के बाद लोग भीड़- लगाए खड़े रहते हैं ऐस मे अधिकारियों की लापरवाही से यह काम हो रहे हैं कई बार जल निगम वालों को सूचित किया गया है पर पाइपलाइन बनवाने के लिए अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है इस मामले में लोगों का आरोप है कि 1 माह से पाइप लाइन टूटी है कई बार जल निगम में सूचना दी है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस मामले में जल स्थान निगम तिदवारी जेई निरंज से बात हुई है जिसमें उसने कहा है कि अभी पाइपलाइन कई बार बनाने के बाद ही गांव की लापरवाही से गाव के सूचना मिली है तो अभी तत्काल भेज कर मित्री को बनवा दिया जाएगा