बाँदा : बिजली की नंगी तार की चपेट में आने से किसान तीरथ प्रसाद (25) बुरी तरह से झुलस गया। खेत की ओर जाते हुए एक व्यक्ति ने किसान को देखा और उसके परिवार को सूचना दी। जिसके बाद समाजसेवी पी.सी पटेल द्वारा किसान को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस समय किसान का इलाज चल रहा है। घटना 16 अप्रैल 2022, बिसंडा ब्लॉक गांव बदेहदू की है। यहां लगी 11 हज़ार की विद्युत लाइन ज़मीन से सिर्फ 4 फुट की दूरी पर है।
ये भी देखें – चित्रकूट: शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ छुआछूत का आरोप
ग्रामीणों के अनुसार, सालों से बिजली की जर्जर तारें ज़मीन तक लटक रही हैं। कई लोग व जानवर बिजली की तारों के चपेट में आकर अपनी जान गवां चुकें हैं। कई बार विद्युत् विभाग से शिकायत भी की गयी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लोग बिजली विभाग की अनदेखी से परेशान हैं।
ये भी देखें – महोबा : सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं, बढ़ी मरीज़ों की संख्या
बबेरू पावर हाउस के एसडीओ अतुल कुमार से खबर लहरिया ने बात की। उनकी मानें तो वह तो काम कराने के लिए तैयार हैं लेकिन गांव के लोग ही काम नहीं करने दे रहें। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
ये भी देखें – अंजनी मेले की हुई शुरुआत, संस्कृति का हिस्सा है मेला
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें