खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : छात्रों की सुविधा के लिए खुली ‘टू फ्रेंड्स लाइब्रेरी’

बाँदा : छात्रों की सुविधा के लिए खुली ‘टू फ्रेंड्स लाइब्रेरी’

जिला बांदा के बाबू लाल चौराहा पर “टू फ्रेंड्स लाइब्रेरी” के नाम से एक पुस्तकालय खोला गया है। पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि जब उन्हें पढ़ाई में दिक्कत होती थी तो वह सोचते थे कि पढ़ने के लिए एक जगह होनी चाहिए।

“टू फ्रेंड्स लाइब्रेरी” मालिक, मोहम्मद कामरान ने बताया है कि उन्हें भी पढ़ने-लिखने में बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए उसके मन में ख्याल आया कि क्यों न वह परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को ऐसी सुविधा दे जो घर मे या शोर-शराबे में नहीं पढ़ पाते। वह यहां पर आएंगे तो एक-दूसरे को देखकर उनका पढ़ाई का हौसला बढ़ेगा। यहां छात्र पढ़ते-पढ़ते कॉफी भी पी सकते हैं।

ये भी देखें – छत्तीसगढ़: ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों को शिक्षा कम और मिल रहा तनाव ज़्यादा

मोहम्मद कामरान खान कहते हैं कि सुविधा न होने की वजह से बांदा शहर के बच्चे इलाहाबाद-लखनऊ पढ़ने के लिए जाते हैं। उनका लाइब्रेरी खोलने का यही उद्देश्य है कि अन्य छात्रों को पढ़ाई में दिक़्क़त न हो।

बांदा की रहने वाली कोमल यादव कहती हैं कि लाइब्रेरी खुलने से उनके लिए बहुत अच्छा हो गया। आने-जाने की सुविधा भी अच्छी है। सामने पुलिस चौकी है। चहल-पहल रहती है।

पन्ना जिले के गांव बरौली गांव के रहने वाले मोहम्मद कामरान ने बताया कि यहां पर पढ़ने के लिए किताबें हैं और जिसे लोग यहां पर आसानी से पढ़ सकते हैं। बाहर पढ़ने जाते तो महीने का 5 हज़ार देना पड़ता था लेकिन वह बांदा आकर सिर्फ 500 रुपये महीना देकर कॉम्पिटिशन की तैयारी कर सकते हैं।

ये भी देखें – सहजनी शिक्षा केंद्र ने गरीब लड़कियों की पढ़ाई में की मदद, वितरण की किताबें

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)