जिला बांदा, ब्लाक तिन्दवारी के चिल्ला थाना क्षेत्र के घूरा बस स्टेशन के पास जैसे ट्रक पहुंचा है अचानक आग लगने से ट्रक जलकर खाक हो गया है. साथ में उसका ड्राइवर भी बुरी तरह से झुलस गया है. इसकी जानकारी आसपास के किसानों ने चिल्ला थाना को दिया।
मौके पर पुलिस आकर ड्राइवर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार इसकी जानकारी आसपास के किसानों द्वारा मिली है ट्रक लगभग 11:00 बजे रात में रायबरेली से कबरई की ओर जा रहा था अचानक चिल्ला कस्बे घूरा स्टेशन के पास आग लग गई
महोबा के पहाड़ में ट्रक पलटने से ड्राइवर की गई जान लोगों का कहना हैं ये आग रात में लग गई , लोगों ने बताया ये ट्रक हमारे लोकल का नहीं है आस पास के लोगों का कहना है ये ड्राईवर की ही गलती है क्युकी वो बहुत जादा नशा किये था तभी ये हादसा हुआ
ट्रक का बहुत नुक्सान हो गया है टायर जल गये है ट्यूब जल गये और आगे का पूरा भाग जल गया|
आसपास के किसान अपने खेतों में अपनी खेती की रखवाली कर रहे थे आग लगने से किसान जग गए जैसे आग की लपटें देखा तो मौके में ही कुछ किसान आए थे और 100 नंबर पर पुलिस वालों को सूचना दी. जिसमें चिल्ला थाना एसओ राजेश कुमार यादव ने मौके में पहुंचा और घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है अभी तक इसकी देख रेख के लिए कोई चालक के परिजनों नहीं आए हैं |