जिला बांदा ब्लाक तिन्दवारी गांव दतरौली यहां के लोगों का आरोप है कि 1 माह से दतरौली गांव का ट्रांसफर खराब होने के कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है इस समय छमाही परीक्षा बच्चों के चल रहे हैं गांव में बिजली ना पहुंचने के कारण बच्चों की पढ़ाई में असर पड़ रहा है अगर गांव में लाइट बराबर जाती तो बच्चे अपने छमाही पेपर के जो विषय हैं उनको याद कर सकते थे बत्ती ना होने के कारण विषय भी याद नहीं कर पा रहे हैं और बिल तो बराबर ही भेजा जा रहा है जब एक माह से गांव में लाइट नहीं गई है तो बिल किस बात का भेजा गया है यहां के लोगों का कहना है कि कई बार पलरा पावर हाउस में कंप्लेन देने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए हमारे मांगे हैं कि यह का ट्रांसफर जल्द से जल्द बदला जाए जबकि गांव में उजाला हो सके लोगों को उजाला से राहत मिले पलरा पवार हाउस जेई गिरीश चंद्र विश्वकर्मा ऋतका कहना है कि दतरौली गांव के लोग बिल जमा करने के लिए नाम नहीं ले रहे हैं इसलिए ट्रांसफॉर्म नहीं बदला जाएगा जब तक लोगों बिल जमा नहीं करेगे