खबर लहरिया Blog बाँदा: पानी होते हुए भी ग़रीबों की पहुंच से है दूर

बाँदा: पानी होते हुए भी ग़रीबों की पहुंच से है दूर

गर्मियों की शुरुआत से ही जलसंकट की समस्या उत्पन्न होने लगती है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |  गर्मी अभी अच्छे से शुरू भी नहीं हुई है कि भू-गर्भ जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है | इसके पीछे कारण भू-जल स्तर का गिरना और इलाके में नहर, तालाब का नहीं होना है l लेकिन आज हम जिस गाँव की बात कर रहे हैं वहां पेयजल सुविधा होते हुए भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है | आइए और विस्तार से जानते हैं |

Banda the water is out of reach from poor peoples

बांदा जिला के तिंदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत पलरा में पेयजल के संकट से लोग परेशान हैंl लोगों का आरोप है कि जो पेयजल के लिए ट्यूबवेल लगी हैl उससे आधे गांव में सप्लाई का पानी पहुंचता है और आधे गांव में सप्लाई का पानी नहीं पहुँचता हैंl इसलिए लोग 1 किलोमीटर दूरी से पानी पीने के लिए लाते हैंl इस समय चैत का महीना है लोग खेत में काम करने जाते हैं इसके साथ पानी की व्यवस्था करना बहुत ही मुस्किल हैl कहते हैं जल ही जीवन है तो अपना जीवन बचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है l लोगों का आरोप है की यह समस्या पिछले साल भर से बनी हुई हैl

पांच सौ कनेक्शन में आधी आबादी को ही मिल रहा पानी

Banda the water is out of reach from poor peoples

उमाशंकर पटेल का कहना है कि उनके गाँव में पेयजल की सुविधा तो दी गई है जिसके लिए करीब 500 लोगों ने कनेक्शन कराया है लेकिन, उससे सिर्फ ढाई सौ लोगों को ही पानी मिल पा रहा हैl जब तक बाकी ढ़ाई सौ लोगों का नंबर आता है तब तक बंद कर दिया जाता हैl इसकी शिकायत पैलानी एसडीएम और जल संसथान को की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुईl घर के हर एक सदस्य पानी के लिए परेशान हैंl

पानी उपलब्ध फिर भी प्यासी है दलित बस्ती

Banda the water is out of reach from poor peoples

मुन्नी देवी और सविता ने आरोप लगाया है कि “वे दलित हैं उनके मोहल्ले में पानी नहीं जा रहा हैl जो बड़ी कास्ट के लोग हैं वे लोग पानी की मोटर लगाकर पानी की सप्लाई करते हैं और जब तक उनकी बारी आती है तब तक बंद करते हैं इसलिए, दलित मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच पा रहा हैl अब गर्मी आ गई और ठण्ड की अपेक्षा 4 गुना पानी ज्यादा लगेगाl अभी यह हाल है तो मई-जून के महीने में कैसे मैनेज करेंगेl

इस मामले में पलरा जलस्थान के जेई अशोक कुमार का कहना है कि “जो लोगों की समस्या है इसका जल्द ही निवारण किया जाएगा l

इस खबर को खबर लहरिया के लिय शिवदेवी द्वारा रिपोर्ट और प्रोड्यूसर ललिता द्वारा लिखा गया है।