उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के महेदू गांव में 4 अप्रैल 2025 सुबह 5 बजे तेज आंधी और बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। इस घटना में बकरियां दब गईं, जिनमें से 1 की मौत हो गई और एक भैंस भी पेड़ की चपेट में आ गई। गांव के लोगों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के आगे सब बेबस नजर आते हैं। मकान के अंदर लगा पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ। चिल्ला थाना क्षेत्र के लेखपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा राहत योजना के तहत सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’