4 नवम्बर 2018, ज़िला बाँदा
बाँदा जिले के शांति नगर मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि इतनी बार चुनाव प्रक्रिया होने के बावजूद भी आज तक किसी ने उनके मोहल्ले के लिए कोई भी विकास का काम नहीं किया है। इस मोहल्ले में ज़्यादातर दलित लोगों का वास है।
उन लोगों के पास शौचालय, बिजली, पानी, सड़क और नाली जैसी सुविधायों का कोई प्रबंध नहीं है। वेसे तो ग्रामीणों ने कई बार चेयरमैन को इन समस्याओं से रूबरू करवाया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। और लोगों ने 30 अक्टूबर को फिर से डीएम को ज्ञापन देकर अनशन की चेतावनी दी है।