जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी ग्राम पदारथपुर यहां के लोग का कहना है कि बहुत पुराने जर्जर तार हैं कई सालों से जर्जर होने के कारण टूट कर गिरते हैं इसलिए 1 साल से हमारी बराबर मांग चल रही है कि नए तार बदला जाय| जहां कई बार अभिशासी अभियंता का ज्ञापन भी दी है फिर भी हमारी कोई आज तक सुनाई नहीं हुई है जबकि 1 साल से बजट पास हुआ पड़ा है इसलिए इन लोगों की मांग है कि बजट अगर पास है तो क्यों नहीं काम कराया जा रहे हैं जब कोई बड़ी घटना नहीं होगी तब तक कोई काम नहीं कराने वाला है अगर इतनी बड़ी समस्या है तो अधिकारी को इस समस्या की समाधान करना चाहिए अगर लोगन की सुनवाई नही होतीं हैं अनशन करने के लिए कह रहे हैं अनशन भी करेंगे और यहां से लखनऊ तक पैदल यात्रा करने के लिए सोच भी रहे हैं अब देखते हैं इनकी सुनाई कब तक होगी या इसी तरह से जनता अधिकारियों के चक्कर लगाते फिरते रहेंगी बांदा अभिसाशी अभियंता अजय सविता का कहना है कि जो 11 जून को तार अचानक से टूट कर गिर गया था उसे कोई घटना नहीं हुई है मैंने तत्काल काम कराया है अभी हमारे विभाग में इतना बजट नहीं है कि नए सिरे से तार बदला दिया जाए मांग की जा रही हैं जैसे बजट आएगा तो काम जरूर कराया जाएगा