खबर लहरिया ताजा खबरें कोलकाता के साइंस फेस्टिवल में महोबा के बच्चों का जलवा

कोलकाता के साइंस फेस्टिवल में महोबा के बच्चों का जलवा

5 नवंबर से 8 नवंबर तक चल रहे  साइंस फेस्टिवल में महोबा जिले के कुलपहाड़ कसते से 2 स्कूल के बच्चे गये थे  | 4 दिन का प्रोग्राम था

ये प्रोग्राम प्रधानमंत्री की आदर्श विकास योजना के तहत कोलकाता में आयोजित कराया गया था जिसमे महोबा जनपद के कुलपहाड़ तहसील  के  दो स्कूल  रामरतन भूमेश स्कूल  और महाराजा अग्रसेन विद्यालय की कुल 20 बच्चे आमंत्रित हुए थे है |  पहले भी बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रमों में जा चुके हैं जो कि चेन्नई दिल्ली कानपूर लखनऊ में हो चुके है ,और ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनका मनोबल भी बढ़ता है |

हमारी रिपोर्टर ने उन बच्चो से बात की उस साइंस फेस्टिवल के  बारे में बात करते हुए  बहुत खुश थे  बच्चों का कहना था कि  जो भी किताबों से हम पढाईकरते करते है तो उस साइंस फेस्टिवल में  जानने को  मिला और वहां पर जो भी  चीजें  और मशीने    वैज्ञानिक  द्वारा बनाई गयी  थी  वह भी देखने को और  उनसे प्रैक्टिकल   में सीखने को मिला यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है क्यों की हम इतने छोटे से कस्बे से है

हमें  जो वहां पर देखने को और सुनने को और करने को मिला   है  जिन भी मशीनों वीवीपीएटी मशीनों की खरीद के लिए सुप्रीम कोर्ट से संघर्ष करेगा चुनाव आयोगके साथ काश वो चीज़े और मशीने हमारे भी इधर वह  होती तो हम  भी ट्राई  करते प्रैक्टिकल करते  वहां से  जो भी सीख  कर आये बाकि क्लास के बच्चों को बताते  और   कभी भी इन मशीनों का  यूज कर सकते |

चंद्रयान 2  के बारे में भी बताया गया और सिखाया भी गया जिससे कि हम लोग टीवी ओं में सुनते थे और हकीकत देखने को नहीं मिलता था यह सब चीजें दिखाई गई है और हमे कोल से बनी हुई ईट दिखाई गयी जिसका भार बहुत कम था और सस्ती भी थी जिसका इस्तेमाल हम लोग घरो को बनाने में कर सकते हैं |