खबर लहरिया जिला बाँदा: कोटेदार द्वारा नही कराया जा रहा राशन वितरण, लोग पहुचे तहसील

बाँदा: कोटेदार द्वारा नही कराया जा रहा राशन वितरण, लोग पहुचे तहसील

उत्तर प्रदेश बांदा जिला के जसपुरा ब्लाक के गडरिया गांव के दर्जनों लोगों ने ज्ञापन देकर राशन वितरण करने की मांग कर रहे थे जिसमें लोगों का आरोप है कि हमारे गांव का कोटेदार उसने 5 महीना से राशन वितरण नहीं किया है गरीब लोगों को जो सरकारी राशन देने के लिए आदेश किया है दमंग कोटेदारों के द्वारा राशन गरीब लोगों को नहीं दिया जा रहा है |

Banda: Ration distribution is not being done by Kotdar, people reached Tehsil

इसलिए गरीब लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और अधिकारियों के चक्कर लगा कर राशन वितरण करने के लिए मांग कर रहे हैं फिर भी अधिकारी द्वारा आश्वासन आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसलिए लोगों का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जा और उससे राशन बराबर गरीब लोगों को वितरण कराया जाए जिनके पास अंतोदय राशन धारक हैं|

उन लोगों को यूनिट के हिसाब से दिया जा रहा है पर लोगों को कहना है कि यूनिट के हिसाब से गला नहीं मिलता है क्यों नहीं मिलता है जो लोगों को फ्री राशन वितरण करना है इस कारण से कोटेदार गला नहीं दे रहा है अंतोदय कार्ड में एक ही यूनिट के हिसाब से गला दे रहा है 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल जो पात्र गृहस्थी वाले राशन धारक हैं |

उनको यूनिट के हिसाब से गला देना चाहिए फिर भी उन लोगों को नहीं दिया जा रहा है क्यों नहीं दिया जा रहा है कारण यह है किसी के पास 10 लोग हैं किसी के पास 12 सदस्य इस कारण से कोटेदार राशन वितरण नहीं कर रहा है 4 यूनिट काट कर राशन वितरण करता है इसलिए जनता परेशान है