खबर लहरिया कोरोना वायरस बाँदा: वनांगना संस्था द्वारा बांटा गया राशन, लोगों के घर जले चूल्हे

बाँदा: वनांगना संस्था द्वारा बांटा गया राशन, लोगों के घर जले चूल्हे

बाँदा: वनांगना संस्था द्वारा बांटा गया राशन, लोगों के घर जले चूल्हे :चित्रकूट जिले मे महिला हिंसा पर काफी सालों से काम कर रही वनांगना संस्था की कार्यकर्ताओं ने भी इस महामारी कोरोना वाइरस के चलते लाँकडाऊन मे उन लोगों को राशन बाट रहे हैं जहां कोई भी लोग नहीं पहूच रहे न ही सरकारी सहयोग मिल रहा है लोगों को इस तरह के इलाकों मे पाठा क्षेत्रों मे वानांगना के लोग जाकर उन महिलाओं को राशन दिया जो असहाय है विधवा हैं ,बेसहारा हैं एकल हैं या जिनके परिवार मे कोई कमाने वाला नहीं है या परिवार मे कुछ लोग घर मे हैं कुछ परदेश कमाने गए और इस लाँकडाऊन मे फंस गए न आ पा रहे हैं न ही अपने परिवार की अर्थिक मदद कर पा रहे हैं और उनके घर मे भुखमरी जैसी स्तिथि है छोटे छोटे बच्चे भुखे रहते हैं और न कुछ खाने लिए घरों मे है न ही किसी तरह का सहयोग प्रशासन कर रहा है लोग परेशान हैं किसी तरह से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही जिन इलाकों मे वानांगना राशन बाट रही है वहां के लोगों का कहना है हम भूखे भी इस लाँकडाऊन के दौरान सोए हैं हमारी स्तिथि बहुत खराब है लेकिन अभी तक यहां कोई भी न राशन बाटने आया न ही खाना बाटने वानांगना संस्था की कार्यकता मंजू ने बताया इस समय देश भर मे ये आपदा आई है उन लोगों को ज्यादा दिक्कत है जो रोज कमाने खाने वाले थे मजदूर वर्ग के लोग हैं महिलाएं हैं भीख मांग कर गुजारा करने वाले या पूरूष कमाने परदेश चले गये और वापस नहीं आ पाए लाँकडाऊन की वजह से ऐसे स्तिथि मे लोगों के पास खाने को नहीं है हमने उन परिवार उन महिलाओं को राशन दिया है