खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा: प्रधान के बेटे पर नाबालिक के साथ गलत काम का आरोप, लॉकडाउन में भी हो रहा अपराध

बांदा: प्रधान के बेटे पर नाबालिक के साथ गलत काम का आरोप, लॉकडाउन में भी हो रहा अपराध

बांदा: प्रधान के बेटे पर नाबालिक के साथ गलत काम का आरोप, लॉकडाउन में भी हो रहा अपराध :जिला बांदा| नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला समने आया| फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर 9 अप्रैल को जेल भेज दिया गया है और लडकी पुलिस कस्टीडी में है और उसकी डॉक्टरी कराई जा रही है| लड़की के पिता ने बताया कि उसकी लड़की 5 अप्रैल की दोपहर शौच के लिए गई थी काफी देर तक ना आने पर पता किया गया तो पता चला कि लड़की के साथ ग्राम प्रधान के बेटे ने गलत काम किया है जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने नरैनी कोतवाली में लिखाई है और लड़का पकड़ा भी गया है| लेकिन अभी तक लड़की की डॉक्टरी नहीं हो पाई लड़की पुलिस कस्टडी में है और उसकी डॉक्टरी कराई जा रही है वह चाहते हैं कि उसने जिस तरह से उसकी लड़की के साथ गलत काम किया है तो उसको  इस अपराध की  सजा मिले जिस दिन से लड़की के साथ इस तरह का काम हुआ उस दिन से बाप बहुत ही परेशान हैं और उसकी रातों की नींद हराम हो गई है| नरैनी कोतवाली प्रभारी गिरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज हो गई है आरोपी जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है लड़की का मेडिकल भी कराया जा रहा है आगे की कार्यवाही मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से की जाएगी| अभी छेड़खानी की धारा 354 506 लगी है | कितनी गलत सी बात है ऐसे बुरे समय में भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं इस समय जब सभी को एक दूसरे का साथ देना चाहिए तब भी समाज के गंदे लोग अपनी हरकत करने से बाज़ नहीं आ रहे है | अब देखना है की बालिका को इन्साफ कब मिलता है