लोगों का आरोप है कि कृष्ण कुमार को हमने 15 जून 2020 को पंचायत भवन खाली कराने के लिए कहा गया है इसी बात को लेकर कृष्ण कुमार और गांव वालों के बीच में मारपीट शुरू हो गई जिसमें सभी लोग सहमत है यह पंचायत भवन खाली कराया जाए इसी मामले को लेकर मैंने दूसरा पक्ष से बातचीत की हूं कृष्ण कुमार का कहना था कि पुराना पंचायत भवन है भूसा डालने की जगह नहीं थी इसलिए मैंने प्रधान से बात करके पुराने पंचायत भवन भूसा डाल दिया है इसलिए गांव वाले आरोप लगाया है कि कृष्ण कुमार का कब्जा प्रधान ने करा दिया है ऐसी कोई बात नहीं है मैं पंचायत भवन खाली कर दूंगा ग्राम पंचायत खैरेई प्रधान महावीर का कहना है कि कृष्ण कुमार के नया घर बन रहा था इसलिए उसने मुझसे पूछा था कि यह जो पुराना पंचायत भवन है इसमें मैं भूसा डाला लू इसलिए हमने कह दिया था अगर इस तरह की बात है तो वह खाली कर देगा पंचायत भवन
पैलानी एस ओ बलजीत सिंह का कहना है कि कल जांच के लिए गए थे जिसमें कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर कार्रवाई की गई है 116 117 मै चालान कर दिया गया है