बांदा के बाघा धान केंद्र के पास मौजूद बाघा गाँव के कुछ किसानों का आरोप है कि मंडी में उनका धान खरीदा नहीं जा रहा है। किसानों का कहना है कि पिछले एक महीने से उनका धान मंडी में पड़ा हुआ है, बारिश, ठंड और अब गर्मी में धान बाहर खुले में ही पड़-पड़े सड़ रहा है, लेकिन धान केंद्र की तरफ से अब खरीद नहीं की जा रही है।
किसानों का कहना है कि बाकी सभी किसानों का धान खरीद लिया गया लेकिन 8 किसान ऐसे थे जो पिछले एक महीने से रोज़ाना मंडी बाघा मंडी जा रहे हैं लेकिन उन्हें किसी तरह की राहत नहीं मिल रही।
ये भी देखें – पन्ना: महंगाई के चलते किसानों ने किया खेती में बदलाव
किसान आज बांदा जिला अधिकारी अनुराग पटेल के दफ्तर में इस मामले को लेकर ज्ञापन देने भी पहुंचे लेकिन किसानों कीमानें तो सुबह से शाम तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
अब किसान कहते हैं कि अगर अगले दो दिनों में उनके धान को नहीं खरीदा गया, मंडी मेंब मौजूद 400 कुंटल धान में वो आग लगा देंगे।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें