आज हम आपको मिलवाएंगे एक 16 वर्षीय युवा कलाकार से, जो सुंदर चित्र बनाने में माहिर हैं। बांदा के जमवरा गांव की रहने वाली पूनम बहुत छोटी ही उम्र से पेंटिंग करना सीख गयीं थी। स्कूल जाकर उन्हें अपनी इस कला को और निखारने का मौका मिला। पूनम अपनी इस प्रतिभा के माध्यम से अबतक कई प्रभावशाली चित्र खासकर सामाजिक समस्याओं पर चित्रकला बना चुकी हैं।
ये भी देखें – ससुराल वाले उम्र भर लेते हैं दहेज और पूछते हैं लड़कियों की औकात | बोलेंगे बुलवाएंगे शो
पूनम को घर के साथ-साथ स्कूल में भी अपनी इस कला को आगे बढ़ाने का पूरा सहयोग मिलता है। उनकी टीचर्स उन्हें हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं। पूनम बताती हैं कि एक चित्रकला बनाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि जिस पेपर पर तस्वीर बनाई जाए वो काफी मोटा हो, इसके साथ ही यह भी ज़रूरी है कि पेंट शुरू करने से पहले पेंसिल से एक आउटलाइन ज़रूर बना लें।
पूनम अपनी कला को लेकर बेहद कॉंफिडेंट हैं और उन्हें यकीन है कि अगर उन्होंने और मेहनत की तो वो और अच्छी चित्रकार बन सकती हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट के इस गांव में नहीं है प्रदूषण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’