मृतक के पिता राजकरण ने खबर लहरिया को बताया, गांव के ही एक व्यक्ति ने बकरी घर में जाने के विवाद में ऐसा किया है। विवाद थाने तक पहुंच गया था। इसके बाद बबेरू के कोतवाल साहब ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था।
बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के भदेहदू गांव में 26 नवंबर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बांदा अपर एसपी के अनुसार, आरोपी अभी भी फरार है। मृतक जितेंद्र की उम्र 25 वर्ष थी व एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिवार ने मामले में गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
ये भी देखें – Youtuber Malti Chauhan: यूट्यूबर मालती चौहान के मौत की क्या है सच्चाई? देखिये रिपोर्ट
गांव का ही है आरोपी
मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया, जितेंद्र रात को धान के खेत की रखवाली करने गया था। उसी समय आरोपी तमंचा लेकर खेत में पहुंच गया और सोते समय जितेंद्र को गोली मार दी। वह भी नज़दीक ही सो रहे थे, उन्होंने आवाज़ सुनी थी लेकिन वह फिर सो गए थे। सुबह जब वह जितेंद्र के पास गए तो उसे गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी।
रंजिश में हत्या का आरोप
मृतक के पिता राजकरण ने खबर लहरिया को बताया, गांव के ही एक व्यक्ति ने बकरी घर में जाने के विवाद में ऐसा किया है। विवाद थाने तक पहुंच गया था। इसके बाद बबेरू के कोतवाल साहब ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था।
आरोप लगाते हुए आगे कहा, विवाद को लेकर आरोपी में रंजिश भरी हुई थी। जब आरोपी के घर उनकी बकरी पहुंची तो वह मृतक के साथ गाली-गलौच करने लगा फिर यह विवाद बढ़ता गया।
ये भी देखें – सर्वाइवर्स की कहानी-ग्रामीण भारत से | 16 Days Of Activism 2023
पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप
मामले को लेकर बांदा के अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने खबर लहरिया को बताया, मामले की जांच की जा रही है। जैसे ही अज्ञात आरोपी पकड़ा जाएगा, आगे की कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाएगा।
वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि कार्यवाही का भरोसा देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इस खबर की रिपोर्टिंग शिव देवी द्वारा की गई है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’