बांदा: वनांगना संस्था की ओर से आज नवाब टैंक स्थित ऑक्सीजन पार्क के सामने एवेंजर रेस्टोरेंट में मानसिक स्वास्थ्य पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सुबह 11:30 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में किशोर, किशोरियां, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार साथी उपस्थित रहे। गोष्ठी में मानसिक स्वास्थ्य के बदलते आयामों, चुनौतियों और समाधान के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि मानसिक समस्याओं को नजर अंदाज करना खतरनाक हो सकता है और इसे लेकर समाज में फैले भ्रम को दूर करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है जिससे लोग समय रहते इलाज ले सकें और सामाजिक सहयोग बना रहे। कार्यक्रम के अंत में सवाल-जवाब का सत्र भी रखा गया, जिसमें लोगों ने खुलकर अपने अनुभव और जिज्ञासाएं साझा कीं।
ये भी देखें –
चित्रकूट: महिला हिंसा की बढ़ती घटनाओं से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता असर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’