परिवार में हुए आपसी विवाद में दो अलग-अलग गाँव की महिलाओं के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
बांदा जिले के नरैनी तहसील के पड़मई और बहेरी गांव में 3 अप्रैल को दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं हैं। नरैनी कोतवाली के पड़मई गांव की रहने वाली 22 वर्षीय महिला विमला ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। वहीं गिरवां थाने के बहेरी गांव में सास के साथ कहासुनी के बाद महिला ने अपनी बेटी के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी।
दोनों ही घटनाओं में पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : थाना प्रभारी सहित 3 सिपाहियों ने घर में घुस की मारपीट-आरोप
पति-पत्नी के विवाद ने लिया घटना का रूप – आरोप
खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के अनुसार, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव की रहने वाली 22 वर्षीय विमला ने सोमवार, 3 अप्रैल को अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाया और उस पर लटककर अपनी जान दे दी।
मृतिका की सास वेलमतिया ने बताया, 24 अप्रैल 2021 को ही मृतिका की शादी उसके बेटे नीरज से हुई थी। दोनों का आठ महीने का बच्चा भी है। जिस समय घटना हुई, वह लोग पशुबाड़े में काम कर रहे थे।
जब मृतिका का भतीजा अजय नरैनी से कोचिंग पढ़ कर घर वापस लौटा और दरवाजा खटखटाया, जब किसी ने दरवाज़ा नहीं खोला तो वह पशुबाड़े में काम कर रहे अपने परिवार के पास गया और सारी बात बताई। सब लोग घर आये और बगल के मकान से कूदकर अपने घर पहुंचे। जब अंदर जाकर देखा तो उनकी बहु विमला का शव फंदे पर लटक हुआ था। वह उसे देखकर हैरान रह गए।
मृतिका की सास ने बताया कि उन्हें लगा कि शायद वह जीवित हो तो इस आशंका में उन्होंने उसे फंदे से उतारा और सीएचसी ले गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सास ने आगे बताया कि उसका कभी अपनी बहू के साथ झगड़ा नहीं होता था। उसके तीन बेटे और तीन बहू हैं। जो बहू खत्म हुई है वह सबसे छोटी थी। हां बाहर जाने को लेकर के पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था। मृतिका का पति नीरज जब बाहर जा रहा था तो उसने मना किया कि वह बाहर न जाए क्योंकि अभी कटाई का सीज़न चल रहा है। कटाई हो जाए इसके बाद भांजी की शादी है। शादी करने के बाद चले जाना, मृतिका ने यह कहा।
यह सुनकर मृतिका का पति नीरज गुस्से में आकर नरैनी चला गया और वहां काम करने लगा। यह बात उसने फोन करके घर पर भी नहीं बताई। उन्हें नहीं पता, पर पता नहीं शायद यही कारण रहा हो।
घटना से पहले हुई थी बात
फतेहपुर जिले में रहने वाली मृतिका की माँ भोलिया ने बताया, दो सालों में बस कुछ मामूली विवाद हुआ है। उन्होंने घटना से एक दिन पहले अपनी बेटी से फोन पर बात भी की थी लेकिन अचानक फोन कट गया फिर बात नहीं हो पाई।
उनकी दोनों बेटियां एक ही घर में ब्याही हैं।
बेटी समेत कुएं में कूदी महिला
जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना के बहेरी गांव में सोमवार, 3 अप्रैल को सास से कहासुनी हो जाने से नाराज महिला ने अपनी 14 महीने की बेटी के साथ कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे और माँ-बेटी को बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
गिरवां थाने के एसओ कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर मायके पक्ष से कोई तहरीर आती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं आई है।
सुबह सास से हुआ था विवाद – मृतिका का जेठ
जानकारी के अनुसार, मृतिका वंदना की उम्र 26 वर्ष थी। वह अपनी 14 महीने की बेटी को लिए अपने घर के सामने बने कुएं में जाकर कूद गयी। घटना को जब भांजी ने देखा तो उसने परिवार वालों को बताया लेकिन जब तक लोग आये, बेहद देर हो चुकी थी।
मृतिका के जेठ यतेंद्र ने बताया कि,” सोमवार, 3 अप्रैल की सुबह को मृतिका वंदना का अपनी सास रानी और भतीजी लक्ष्मी के साथ पूड़ी बेल रही थी। किसी बात को लेकर वंदना का मां से विवाद हो गया। इसी विवाद से नाराज होकर वंदना अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर घर के सामने बने कुएं में कूद गई।”
उन्होंने बताया कि वंदना की शादी 2017 में हुई थी। उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 3 साल की है और छोटी बेटी दिव्यांशी थी। मृतिका का पति दिल्ली में रहकर कपड़े-सिलाई का काम करता है।
दोनों ही मामलों में विवाद एक सामान्य चीज़ दिखाई दी जिसने आत्महत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया। हालांकि, इन घटनाओं में गहरा विवाद नहीं देखा गया लेकिन घटना तो कैसे भी हो सकती है।
इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – निवाड़ी : चार बेटियों सहित महिला को घर से निकाला – आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’