नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक लड़की और उसके पिता ने आरोप लगाया है कि 11 मई की शाम को सब्जी खरीदने बाजार गई लड़की को तीन लोगों ने अगवा कर लिया। पीड़िता के पिता के अनुसार, काफी देर तक जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। देर रात लगभग 1:30 बजे तक खोजबीन करने के बाद भी जब लड़की नहीं मिली, तो उन्होंने सोचा कि सुबह कोतवाली जाकर रिपोर्ट करेंगे। अगली सुबह ग्राम प्रधान से जानकारी मिली कि उनकी बेटी गिरवा थाना क्षेत्र की देवी चौकी में मौजूद है। इसके बाद पिता कुछ लोगों के साथ वाहन लेकर चौकी पहुंचे। चौकी में पूछताछ के बाद लड़की को गिरवा थाने लाया गया, जहां से उसे आगे की कार्रवाई के लिए नरैनी थाने भेज दिया गया।
ये भी देखें –
छत्तीसगढ़: न्याय दिलाने वाले वकील ने ही किया रेप, आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’