बांदा : 11 सितम्बर की शाम रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई करने वाला छात्र अमित माजूमदार की मौत का मामला सामने आया। हॉस्टल इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. भीमसेन से मिली जानकारी के अनुसार उसका मृत शरीर फांसी से लटकता पाया गया। मृतक छात्र शिकोहाबाद जिले का रहने वाला था।
आज कल युवाओं में डिस्प्रेशन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अच्छा खाना-पीना, रहना और उच्च शिक्षा के बावजूद भी ऐसे मामले जब सामने आते हैं तो अनुमान लगाना शुरू हो जाता है कि उसको कोई चिंता रही होगी जबकि यह जांच का विषय है। इस मामले में भी कुछ ऐसे ही कयाश लगाए जा रहे हैं।
घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल इंचार्ज व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भीमसेन ने बताया कि जब वे उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि छात्र का शव फांसी पर लटक रहा है। छात्र पहले भी सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है और उसका इलाज भी चल रहा था। इसी को लेकर काफ़ी दिनों से डिप्रेशन में भी चल रहा था।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी आनंद पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र अमित मजूमदार का हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला है। हॉस्टल इंचार्ज ने घटना के बारे में जानकारी दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी जो जानकारी मिल रही है कि छात्र पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है और उसका इलाज भी चल रहा है। इस संबंध में पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस आर्टिकल को मीरा देवी (एडिटर-इन-चीफ ) द्वारा लिखा गया है।
ये भी पढ़ें – फ्री फायर गेम खेलने की आदत ने ली बच्चे की जान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’