जिला बांदा। नरैनी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले खरोंच गांव के चंद्रभान और उसकी पत्नी मुन्नी देवी बताती हैं, वह अपने बेटों व बहुओं से बहुत ज़्यादा परेशान हैं। जबसे उन्होंने अपने छोटे बेटे की शादी में एक बीघा खेती बेची है तब से ही उनका बड़ा बेटा और मंझला बेटा उनको जान से मारने में लगे हुए हैं। उन्हें घर से निकाल दिया है व उनके हिस्से की पूरी खेती छीन ली है इसलिए अब वह नरैनी में किराये के कमरे में रहने को मजबूर हैं।
ये भी देखें – निवाड़ी : चार बेटियों सहित महिला को घर से निकाला – आरोप
उन्होंने आगे कहा, प्रशासन उनके बेटों को ऊपर कार्यवाही करे और उनका हिस्सा दिलाये वरना वह कहां जाएंगे और क्या खाएंगे। अगर तब भी बच्चे नहीं मानते हैं, तो उनकी ज़मीन से उनके बेटों को बेदखल कर दिया जाए चाहें भले ही वह ज़मीन किसी सामाजिक कार्य में लग जाए।
ये भी देखें – बाँदा एसपी कार्यालय में इन्साफ की गुहार लेकर पहुंची महिला
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’