खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य बांदा : पहाड़ों में होती ब्लास्टिंग से बढ़ा जान-माल की हानि का खतरा

बांदा : पहाड़ों में होती ब्लास्टिंग से बढ़ा जान-माल की हानि का खतरा

जिला बांदा। क्रेशर और अंधाधुंध पहाड़ों में ब्लास्टिंग के चलते लोगों के जीवन अस्त-व्यस्त हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। लोग अपने जीवन को लेकर डरे हुए हैं। गिरवा गांव की रहने वाली रानी कहती हैं, दिन-रात यहां पत्थर टूटते और गिरते हैं। अन्य व्यक्ति ने बताया कि क्रशर व ब्लास्टिंग से उड़ने वाली धूल की वजह से बीघे-बीघे खेत बर्बाद हो गए हैं। अधिकतर लोग पथरी जैसी बीमारी का सामना कर रहे हैं।

ये भी देखें – बांदा: आबादी के बीच पहाड़ों में चल रहा धुआँधार खनन

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘