उत्तर प्रदेश, बांदा जिले के बिसंडा ब्लॉक में रहने वाले लोगों का आरोप है कि वे 4 साल से शौचालय के लिए परेशान हैं। कई बार प्रधान के सामने उन्होंने यह समस्या उठाई है और ऑनलाइन भी आवेदन किया है, लेकिन शौचालय अभी तक नहीं दिए गए हैं। सरकार ने वादा किया है कि हर घर में शौचालय बनाए जाएंगे, लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। बहुत से गरीब पात्र लोगों को अभी तक शौचालय नहीं मिला है, जैसाकि प्रधान ने बताया है कि उनके गांव में अभी भी पूरे शौचालय नहीं बनाए गए हैं। इसके लिए कोशिशें की जाएंगी।
ये भी देखें – बांदा : महिला ने प्रधान पर शौचालय के पैसे न देने का लगाया आरोप
ग्राम पंचायत कोर्रही के प्रधान अकरम सिंह का कहना है कि गांव की आबादी 35 हज़ार है और 12 हज़ार वोटर हैं। मेरे प्रधानी काल में 35 शौचालय बनवाये गए हैं। अब ऑनलाइन प्रशासन के द्वारा 100 शौचालय के लिए आवेदन कर दिया गया है। हालांकि, 1000 शौचालय की आवश्यकता है, कोटापुर होने के बाद ही आगे ऑनलाइन करके लोगों को शौचालय दिए जाएंगे।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : ‘घर में तो खाने को आटा नहीं, शौचालय के लिए घूस कहां से दें’
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’