जिला बांदा, ब्लॉक महुआ, ग्राम पंचायत खरौंच: यहां के ग्राम प्रधान का आरोप है कि जनवरी 2024 में सचिव और सफाई कर्मचारी जमादार के बीच मजदूरी को लेकर हुए विवाद के बाद से गांव का विकास कार्य ठप्प पड़ा है। प्रधान का कहना है कि जनवरी से अब तक सचिव सिर्फ एक या दो बार ही गांव आया है। सचिव न तो प्रधान से बात करता है और न ही कोई विकास कार्य करवा रहा है।
ये भी देखें – प्रधान कर रहे विकास के लिए ‘पर्याप्त बजट’ की मांग | Mahoba news
प्रधान का यह भी कहना है कि उन्होंने जनवरी से अब तक कई बार विभिन्न विभागों में दरख्वास्त दी है और मांग की है कि सचिव को हटाया जाए या उसका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। विकास कार्य रुकने के कारण ग्रामीणों का प्रधान पर से भरोसा उठ रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’