बांदा जिले की एक पंचायत में 26 सितंबर 2023 को 60 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला किसान की करंट लगने से जान जाने का मामला सामने आया है। घटना सुबह 9 बजे की है। परिवार वालों के अनुसार, जहां पर महिला काम कर रही थीं, वहां समरसीवर का काम चल रहा था। उन्हें खेत की सिंचाई करनी थी और इसी दौरान करंट लगने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार जब उन्हें अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर ने उन्हें तुरंत मृत घोषित कर दिया।
ये भी देखें – World Contraception Day: परिवार नियोजन की ज़िम्मेदारी सिर्फ महिला की क्यों?
पुलिस द्वारा मामले का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तिंदवारी पावर हाउस बिजली विभाग के जेई मोहित सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की बिजली विभाग की ज़िम्मेदारी होती है। मामले की जांच के लिए एक लाइनमैन को भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
ये भी देखें – पटना: आंगनवाड़ी सेविका ने ली बच्चों को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’