जिला बांदा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव में 19 फरवरी की दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये व एक की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया फिर वहां से एक को कानपुर रेफर कर दिया गया। जिसके चलते 20 फरवरी को चार घंटे तक शव को रखकर आक्रोशित गांव वालों ने अतर्रा-नरैनी मार्ग पर जाम लगाया जिससे आवागवन बाधित हुआ। मौके पर पहुंची अतर्रा,नरैनी और गिरवा थाने की पुलिस फोर्स के साथ नरैनी एसडीएम और तहसीलदार ने ग्रामीणों की मांग को मानते हुए जाम खुलवाया।
ये भी देखें – वाराणसी : विधायक और बैंक पर घोटाले का आरोप
लोगों ने बताया कि दोपहर को अतर्रा की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पहले एक बच्चे को रौंदा फिर पान की गुमटी में जोरदार टक्कर मारते हुए घसीटते हुए नाले में घुस गया जिससे एक मासूम की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार बच्चे गंभीर घायल हो गए। घायल चारों बच्चों को नरैनी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अब वहां से एक को कानपुर रेफर किया गया है और एक 50 हजार किलोमीटर की भैंस भी घायल है।
पड़मई गांव में रामसजीवन (50) अपने घर के बाहर पान गुटखा की गुमटी रखे है। करीब एक बजे अतर्रा की ओर से आ रहे ट्रक उनकी गुमटी में घुस गया। गुमटी के अंदर हादसे के समय रामसजीवन के अलावा उनका नाती अरमान पुत्र विकास, बक्कू पुत्र अवध बिहारी, रिहान पुत्र शिवमंगल, मनीषा पुत्री जग प्रसाद थे। इनके अलावा गुमटी में पड़ोस के मनप्यारे के बच्चे खुशबू अमर, छोटकू उर्फ महेंद्र बाहर खड़े थे। हादसे में बक्कू की डंपर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। अन्य जो ज़्यादा घायल थे उनको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
ये भी देखें – अयोध्या : ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के नाम पर सिर्फ दिख रही धूल
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’