उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले के नरैनी ब्लॉक के रहने वाले संविदा कर्मचारी बल्लू खान लाइनमैन थे। 26 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे वो ड्यूटी के लिए गए थे और करीब 12 बजे लाइट जोड़ने गए थे, जिसमें बिना सिट-डाउन के पावरहाउस से लाइट चालू कर दी गई और बल्लू की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पावर हाउस के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह घटना हुई है। घटना में एक व्यक्ति की मौत के साथ 2 लोग घायल भी हो गए हैं।
ये भी देखें – छतरपुर : आंगनबाड़ी में पिछले 2 महीने से नहीं आ रही बिजली
इसी मामले में घायल राजेंद्र के भाई राज किशोर का कहना है कि लाइट खराब होने के कारण लाइट जोड़ने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके लिए तीन कर्मचारी गए थे। घायल व्यक्तियों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है और बताया जा रहा है कि घायल लोग पूरी तरह से जल गए हैं।
ये भी देखें – यूपी : औरैया में दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत की घटना के मामले में आरोपी अध्यापक गिरफ्तार
नरैनी जूनियर इंजीनियर निर्मल कुशवाहा का कहना है कि पावर हाउस से करेंट कैसे गया इसका अभी पता नहीं चल पाया है। और मृतक व्यक्ति के परिवार से किसी एक व्याकृ को नौकरी दी जाएगी साथ ही परिवार की आर्थिक सहायता भी की जाएगी।
नरैनी कोतवाली एसो मनोज कुमार का कहना है कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर मृतक का शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आगे की जाँच बिजली विभाग की तरफ से पूरी करके कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – छतरपुर : व्यापारियों ने कहा,’अगर नहीं लगाने दी दुकान, तो यही कर लेंगे आत्मदाह’
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’