बांदा जिले के नरैनी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए शर्मीली किन्नर भी चुनाव मैदान पर हैं। वह नगर पंचायत नरैनी में अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आज़मा रही हैं। उनका कहना है कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। जनता उनके साथ है। अगर उन्हें किसी पार्टी से टिकट मिल जाएगा तो अच्छा है लेकिन अगर पार्टी से नहीं मिलेगा तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंग। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है वह जनता की सेवा के लिए और जो विकास कार्य नहीं हुए उसके लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं। अगर वह अपने ही ट्रांसजेंडर समाज को देखें तो उनके लिए किसी भी सरकार ने कुछ नहीं किया, न ही उन्हें कभी ऐसा मौका मिला कि वह चुनाव लड़े। इस बार मौका मिला है तो वह भी अपनी किस्मत आज़माना चाहती हैं।
ये भी देखें – वाराणसी : मांझी समुदाय का रोज़गार (employment) है खतरे में – बसपा प्रत्याशी | UP Nikay Chunav 2023
अगर वह जीत जाएंगी तो अपने समाज को भी आगे लाएंगी। उनके लिए कुछ कर दिखाएंगी। जिस तरह से वह योजनाओं से वंचित रह जाती हैं, वह उन सुविधाओं को जनता तक पहुंचाना चाहती हैं क्योंकि आज भी समाज में उन्हें वह दर्ज़ा नहीं दिया जाता है जिसकी वह हकदार हैं।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : BJP को वोट देंगे ही नहीं- गुस्से में ग्रामीण | UP Nikay Chunav 2023
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’