बाँदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक में दहेज के नाम पर ससुराल वालों द्वारा अपनी बहु की हत्या करने के आरोप का मामला सामने आया है। घटना 21 दिसंबर 2022 की है। बता दें, मृतिका का नाम ओमनी था व वह 20 साल की थी। मामले को लेकर मायके वालों का आरोप है कि दहेज पूरा न होने के कारण ससुराल वालों द्वारा उनकी बेटी को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।
ये भी देखें – हमीरपुर : बेटी की शादी में पिता ने दहेज में दिया बुलडोज़र, कहा नौकरी नहीं तो बुलडोजर से रोज़गार मिलेगा
जब पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी तो वह मौके पर पहुंचे। मृतिका का शरीर ज़मीन पर रखा हुआ था। मायके वालों द्वारा घटना को लेकर मृतिका के पति प्रियांशु, देवर हिमांशु, ससुर व ननंद पर आरोप लगाया गया है। आगे बताया कि उनके बेटी को शादी के बाद से ही दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाता था। उनसे हमेशा दहेज की मांग की जाती थी।
इस मामले मे तिंदवारी थाने के प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें से आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य तीन आरोपी अभी फरार हैं। सभी को जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सभी आरोपियों पर मुकदमा संख्या 313/22 धारा 498 A / 304 B, आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला लिखा गया है।
ये भी देखें – महोबा : दहेज़ की मांग से परेशान होकर महिला ने खुद को लगाई आग – आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’