बांदा जिले के नरैनी तहसील क्षेत्र के बरियारपुर, परसहार और बढ़ा सहित कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन में बोई फसलें चौपट हो गई हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं किसानों कि फसलों के अलावा घरों का भी नुकसान हुआ है।
ये भी देखें – टीकमगढ़: ओलावृष्टि ने की कई फसलें बर्बाद, किसान परेशान
बरियारपुर के किसानों का कहना है कि 13 फरवरी को तेज हवा के साथ जोर दार बारिश हुई थी लगभग 500 ग्राम का बड़ा- बड़ा पत्थर गिरा था। जिससे खेतों में खड़ी सरसों, चना, मसूर और गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। त मुआवजे की मांग और तत्काल सर्वे करने के लिए उन्होंने रोड भी जाम किया था। जिसमें लेखपाल तहसीलदार आए और उन्होंने सर्वे का आश्वासन दिया। गांव का सर्वे भी हो गया है कुछ खेतों पर जाकर हुआ है, तो कुछ बैठकर किया गया है और घरों के खपरैल जो फूट गए थे क्योंकि खपरैल फोड़कर नीचे अटारी में घरों में पत्थर गिरे हैं जिससे घर में रखा गल्ला भुसा भी भीग गया है। उन छप्पर में डालने के लिए पानी प्रशासन की तरफ से दी गई थी। लेकिन तिरपाल दिखाई गई है मीडिया में खेतों का मुआवजा कुछ लोगों का 500 आया है कुछ लोगों का हजार आया है लेकिन बहुत से लोगों का आया ही नहीं है।
ये भी देखें – बांदा: अवैध तरीके से छीनी जा रही किसानों की जमीनें – ग्रामीण
एक दिन वह फिर तहसील गए थे अभी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर उनको मुआवजा नहीं मिला तो उनका साल भर का भरण पोषण तो मुश्किल हो ही जाएगा लेकिन जो बच्चे उनके बाहर पढ़ रहे हैं तैयारी कर रहे हैं उनको भी वापस बुलाना पड़ेगा। क्योंकि इस साल गाल में कुछ नहीं है सिर्फ वह खेत जाते हैं समेटने के लिए तो इसलिए की भूसा निकल आएगा जानवरों के लिए क्योंकि एक घर में चार-चार जानवर है। अभी हाल ही में एक दिन वह और तहसील गए थे सांसद विधायक से भी उन्होंने कहा है अगर फिर भी सुनवाई नहीं होती तो आने वाले लोकसभा चुनाव में उनके गांव की पोलिंग पूरी तरह बंद रहेगी।
लेखपाल इंद्रजीत का कहना है कि सर्वे पूरा हो गया है रिपोर्ट बना कर दे दी गई है मुआवजा भी आना शुरू हो गया है और लोगों के खातों में डाला जा रहा है कुछ लोगों का पहुंच गया है कुछ लोगों के खातों में दिक्कत है उनको सही कराया जा रहा है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’