बांदा जिला के जसपुरा कस्बा के रहने वाले अभिषेक गुप्ता का आरोप है कि वह किराने की दुकान पर कुछ सौदा लेने गए थे जो सौदा उन्हें पसंद नहीं आया तो उन्होंसे उसे वापस कर दिया। वापस करने में दुकानदार पप्पू साहू ने गाली गलौज किया और शटर बंद कमरे में मारपीट की। उन्होंने बताया, ‘किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा। इसके बाद पप्पू साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जसपुरा थाना पहुंचे जिसमें दरोगा द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। उल्टा मुझे बंद करके पुलिस द्वारा पिटाई की गई और रंगदारी दुकान में घुसकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज भेजने की धमकी दी गई है। मैं एसपी कार्यालय गया था न्याय की गुहार लगाई लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जो मुकदमा मेरे ऊपर दर्ज किया गया है उसको वापस किया जाए नहीं मैं तो आत्महत्या कर लूंगा।’
बांदा एसपी अभिनंदन सिंह ने जसपुरा थाना एस.ओ को आदेश किया है कि मामले की जांच की जाए और मुकदमा लिखा जाये।
ये भी देखें – दिल्ली : राहगीरों के बीच 16 वर्षीय लड़की की करी 22 बार चाकू मारकर की हत्या
जसपुरा थाने एस.ओ राकेश कुमार सरोज का कहना है कि यह मामला लड़ाई-झगड़ा का है जिसमें अभिषेक गुप्ता ने चौराहा में आकर पप्पू साहू दुकानदार के यहां अभद्र किया रंगदारी किया, गाली गलौज किया और मारपीट की। जब पुलिस इस मामले में वहां मौके पर पहुंची तो पुलिस के ऊपर गाली गलौज और अभद्रता की जिसमें अभिषेक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। धारा 392,386,452, 504 जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।
दूसरा पक्ष पप्पू साहू का कहना है कि किराना का सामान अभिषेक गुप्ता लेकर गया था और घर से वापस करने दोबारा आया जिसमें मैंने पूछा क्यों वापस कर रहे हो इसी बात को लेकर तमाम तरह की बात विवाद करने लगा और गाली-गलौज व मारने की धमकी दी। पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी। इसमें पुलिस मौके पर आई और पुलिस को देखकर अभिषेक गुप्ता गाली देने लगा। पुलिस ने मना किया पर तब भी अभिषेक गुप्ता ने गाली गलौज किया। पुलिस उसे पकड़ ले गई और दरोगा को भी फोन द्वारा गाली दिया। जो सच्चाई है वही सच्चाई लिखी गई है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी देखें – बलात्कार के मामले में पुलिस का कहना, “ऐसा कुछ होता तो भीड़ न इकठ्ठा हो जाती?”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’