बाँदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के सहकारी समिति सोसाइटी केंद्र के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। भुजराख ग्राम पंचायत से आए किसान बताते हैं कि वह 4 दिनों से लगातार खाद के लिए दौड़ रहे हैं। उन्हें रबी की फसल बोनी है लेकिन नगद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खाद लेने के लिए खड़े रहते हैं फिर भी खाद की एक बोरी तक नहीं मिलती।
ये भी देखें – प्रयागराज : NTPC के खिलाफ क्यों हुए ग्रामीण ?
आगे कहा, सोसाइटी से रबी फसल को बोन के लिए अच्छी खाद मिल जाती है। वहीं प्राइवेट दुकानों से अच्छी खाद नहीं मिलती और वह महंगी भी होती है। सोसाइटी केंद्र में खाद 13 सौ रूपये तक मिल जाती है वहीं प्राइवेट दुकानों में खाद की कीमत 14 सौ रुपयों तक होती है। उनका कहना है कि अगर समय से उन्हें खाद नहीं मिलेगी तो उनकी फसल की बुवाई रह जाएगी।
इस मामले में तिंदवारी सरकारी समिति केंद्र के सचिव अरुण सिंह पटेल ने ऑफ़ कैमरा बताया कि उनके केंद्र में अभी तक सिर्फ खाताधारकों को ही खाद वितरण किया गया है। जो नगद किसान है उन्हें खाद नहीं दी गयी है। खाताधारकों को खाद देने के बाद जो खाद बचती है तब उसे नगद किसानों को दिया जाता है।
ये भी देखें – पन्ना : पीएम मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मछली बीज किये जा रहे वितरण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’