बांदा जिले के फतेहगंज थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 11 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना को हुए लगभग 10 से भी ज़्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन न तो परिवार को न्याय मिल पाया है और न ही कोई कानूनी कार्यवाही हुई है।
परिवार ने बताया कि 11 अप्रैल को उनकी बेटी हैंडपंप से बर्तन में पानी भरने गयी थी। वह लोग खेत में कटाई कर रहे थे तभी गांव का एक व्यक्ति और 2 लोग आए और उनकी बेटी को ज़बरदस्ती मोटर साइकिल में घसीट कर बैठाने लगे। जब उसकी बहन ने यह देखा और वह चिल्लाई भी, इसके बावजूद भी आरोपी उसको जबरन बैठाकर भाग खड़े हुए। जब वह लोग घर आए तो उसकी बहन ने परिवार को सारी बात बताई।
ये भी देखें – हमीरपुर: दहेज (dowry) उत्पीड़न से पीड़ित महिला को थाना से न्याय मिलेगा या नहीं?
वह लोग विपक्षी के घर उलाहना देने भी गए और थाने में भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने नामजद रिपोर्ट ना लिखकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि मामले में फिलहाल अभी तक कुछ नहीं किया गया है।
फतेहगंज थाने के ऐसों, एन.एल सोनकर से फ़ोन पर हुई बातचीत में ज्ञात हुआ कि मुकदमा संख्या 24, आई पी सी धारा 363 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो चूका है और कार्यवाही जारी है जैसे ही दोषी का पता चलेगा उसे तुरंत गिरफ़्तार किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि हमारे संज्ञान में शिकायतकर्ता का आना- जाना नहीं मालूम होता वो हमसे आकर डायरेक्ट मिलेंगे तो हम उनका काम भी जल्द करवा देंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट : युवक ने ट्रैक्टर पर किया नाबालिग के साथ बलात्कार, बचाव हेतु ट्रैक्टर के पीछे दौड़ते रहे माता-पिता
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’