बांदा जिला के नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पिपरहरी ग्राम पंचायत में बहुत से पात्र लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। 12 जनवरी 2023 को इस गांव में प्रधान और सचिव द्वारा जनरल कोटे में आए आवासों का सर्वे किया जा रहा था।
ग्रामीण व्यक्ति दिनेश ने खबर लहरिया को बताया कि कई-कई बारी उन्होंने फॉर्म भरा सिर्फ आश्वासन दिया गया है लेकिन आज तक आवास नहीं आए। जब सर्वे हो रहा है तो उनके घरों तक प्रधान और सचिव आए ही नहीं है। आगे कहा कि आवास की लिस्ट में उनका नाम भी है लेकिन फिर भी उन्हें आवास नहीं मिला।
ये भी देखें – ललितपुर : डेढ़ सौ एकड़ खेती हर साल तालाब के पानी से बर्बाद
बिमला कहती हैं कि उनके चार बच्चे हैं। दो बीघा ज़मीन है। जो कमाते हैं उससे बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्चा निकलता है। इतने में वह खुद घर नहीं बनवा सकतें। वह चाहती हैं कि सर्वे अच्छे से हो और उन्हें आवास दिया जाए।
पिपरहरी के सचिव विनय कुमार ने बताया कि घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जनरल कोटे के आवास आए हैं।जो पात्र लोग होंगे उनको आवास दिए जाएंगे। अभी तो सर्वे की प्रक्रिया चल ही रही है।
ये भी देखें – चित्रकूट : वन्य जीव विहार के तहत खाली कराये जायेंगे ये गांव
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’