बाँदा : कमासिन ब्लॉक के गांव इचोली से आए देवकली ने बताया कि वह 5 साल से समूह में जुड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ हमें फायदा भी नहीं हो रहा है और हम सब यहां कलिंजर आए हुए हैं तो पहले से पता भी नहीं था। हमें फिर प्रधान द्वारा पता चला जिससे कि प्रधान ने बोला कि आपके लिए फ्री बस लगाई गई है। आपको तो जाना ही जाना होगा। हम भी सुनने आए हैं कि मुख्यमंत्री क्या कह कर जाएंगे।’
ये भी देखें – कालिंजर निवासी सीएम योगी से हुए नाराज
महिलाओं ने बताया कि अगर फ्री बसे नहीं आती तो हम आते नहीं ना, इतना किराया-भाड़ा हमारे पास कहां से आएगा। हम गरीब आदमी हैं, मजदूरी वाले पूरे दिन की मजदूरी छूट गई है और हमें कुछ फायदा नहीं हो रहा। यही लगता है कि अगर महिलाएं को ना बोला जाए तो यहां पर भीड़ ही इकट्ठा नहीं होती।
ये भी देखें – बाँदा : सीएम योगी के आगमन पर बंद इंटरनेट से मची खलबली
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’