छेड़खानी के मामले में जब लड़की पुलिस के पास शिकायत के लिए पहुंची तो आरोप के अनुसार पुलिस ने उलटा शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा लिखने की धमकी दे दी।
बाँदा जिला के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। लड़की के अनुसार 19 अगस्त 2023 को उसके मोहल्ले का ही रहने वाला 30 वर्षीय शिवपूजन पीछे से पकड़कर अपने घर की तरफ घसीट कर ले गया। मामला शाम लगभग 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब लड़की ने विरोध किया तो शिवपूजन ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। शोर मचाने पर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए और शिवपूजन गालियां देते हुए भाग निकला।
ये भी देखें – महोबा: पति ने 2 बच्चियों समेत पत्नी को जान से मारा,जानें पूरी सच्चाई। जासूस या जर्नलिस्ट
माँ को बताई आपबीती
लड़की ने रोते हुए यह सारी दास्तान अपनी मां को बताई। मां अपनी लड़की को लेकर पैलानी थाना पहुंची। वहां पुलिस ने उलटा शिकायतकर्ता पर ही मुकदमा लिखने की धमकी दी और कहा की झूठ का मुकदमा लिखाने के लिए थाने न आया करें, और उनको वहां से डांटकर भगा दिया गया। लड़की की मां ने हिम्मत नहीं हारी। अपनी लड़की को लेकर तहसील दिवस में ज्ञापन देकर मुकदमा लिखाने की मांग की।
डीएम ने लगाई एसओ को फटकार
बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पैलानी एसओ को बुलाकर उन्हीं के सामने जमकर फटकार लगाई और तुरंत मुकदमा लिखने का आदेश दिया। शिकायतकर्ता की माँ ने यह भी बताया कि कई बार मैं उलाहना लेकर आरोपी के घर गई की वह अपने बेटे को सुधार लें लेकिन उसके घरवाले उलटा मेरी बेटी को ही दोषी करार देते हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़: 13 वर्षीय बच्चा हुआ लापता, कई दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस मामले में पैलानी एसओ अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। धारा 354, (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला करना) 504, (अपमानित और गाली गलौज करना) 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
छेड़खानी के बढ़ते मामले ग्रामीण क्षेत्रों में आम हो गए हैं, हर दिन कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जाते हैं। ये अखबारों की सुर्खियां भी बनते हैं लेकिन न्याय मिलना उतना ही कठिन होता जा रहा है। विभागों को इस मामले पर गंभीरता से सोचना चाहिए ताकि मामलों पर रोक लग सके।
इस खबर की रिपोर्टिंग शिव देवी द्वारा की गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’